ETV Bharat / state

चारबाग से चंद्रावल तक के लिए चलेंगी सिटी बसें, 26 रुपये में पूरा होगा सफर

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:17 PM IST

यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही चारबाग से चंद्रावल तक के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

चारबाग से चंद्रावल तक के लिए चलेंगी सिटी बसें
चारबाग से चंद्रावल तक के लिए चलेंगी सिटी बसें

लखनऊ : लखनऊ कमिश्नर के निर्देश पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने चारबाग से चंद्रावल तक के लिए सिटी बसें चलाने का फैसला लिया है. ये बसें चारबाग से चंद्रावल तक यात्रियों को 26 रुपये में पहुंचाएंगी. सिटी बसें चारबाग से केकेसी के रास्ते कैंट होते हुए तेलीबाग, उतरेटिया, ओमैक्स सिटी, बिजनौर से चंद्रावल तक के लिए चलाई जाएंगी. वापसी में बसें चंद्रावल से ओमैक्स सिटी होते हुए औरंगाबाद, बंगला बाजार, अवध चौराहा, आलमबाग होते हुए चारबाग पहुंचेंगी.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 06:45 से रात 8:30 बजे तक दोनों ओर से पांच-पांच फेरों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. हर आधे घंटे पर बस की सुविधा मिलेगी. डिमांड के अनुसार कुछ और रूटों पर भी सिटी बस सेवा का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सिटी बस का किराया चारबाग से चंद्रावल व आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज तक 26 रुपये, बिजनौर मार्केट व ओमैक्स सिटी तक 21 रुपये, उतरेटिया व तेलीबाग तक 16 रुपये, लाल कुर्ती तिराहा तक 11 रुपये और छप्पन चैराहा तक छह रुपये वसूला जाएगा.

रोडवेज एंप्लॉयज यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान : हैदरगढ़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की हैदरगढ़ शाखा के बीच वार्ता विफल हो गई है. कर्मचारियों ने 11 जून की रात से हड़ताल करने का फैसला लिया है. हैदरगढ़ डिपो के चालक अभिलेश शुक्ला और संविदा कंडक्टर विमल मौर्या ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) समेत एआरएम और केंद्र प्रभारी के खिलाफ अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग से शिकायत की थी. उनका आरोप है कि बिना जांच-पड़ताल कर उनके खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है. इसके विरोध में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने 11 जून तक कार्रवाई को वापस लेने का समय दिया था. पांच जून को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ वार्ता में कर्मचारियों ने दावा किया कि इस कार्रवाई को वापस लिए जाने पर सहमति नहीं बनी है. इसके चलते अब 11 जून से हड़ताल करेंगे. इम्प्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, शाखा मंत्री त्रिभुवन सिंह और उपनगरीय डिपो के शाखा अध्यक्ष बबलू शेख व मंत्री नरेंद्र सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद के साथ वार्ता में शामिल रहे प्रदीप पांडेय ने बताया कि 20 और 21 मई को हैदरगढ़ डिपो के चालक अभिलेश शुक्ला और संविदा कंडक्टर विमल मौर्या की अलग-अलग रूट पर ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी भी की, लेकिन आरोप लगा दिया गया कि मनमाने तरीके से अपने रूट पर गाड़ी लेकर चले गए. इसी आरोप के आधार पर दोनों के खिलाफ चार्जशीट लगाकर स्थानांतरण कर दिया गया. उनके पास ड्यूटी स्लिप भी है. अगर उन्होंने मनमर्जी तरीके से ड्यूटी की है तो स्लिप कहां से आई? कहा कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राधा मोहन ने वॉट्सएप पर कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत भेजी और उसी आधार पर बिना पूछताछ के एक्शन ले लिया गया.

यह भी पढ़ें : फिटनेस सेंटर पर पहुंचे एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, मातहतों के कसे पेंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.