ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ ने कहा-पाकिस्तान आज बेदम और हमारी सरकार में है दम

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:37 PM IST

पाकिस्तान में आज रोटी के लाले हैं और हमारी सरकार मकान, राशन और इलाज मुफ्त दे रही है. यह दमदार सरकार की निशानी है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नगर विकास मंत्रालय की 8731 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का दम क्या होता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि हमारी सरकार आज मकान राशन और इलाज सब कुछ मुफ्त दे रही है जबकि पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें नगर विकास मंत्रालय की 8731 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कही. नगर निकाय निदेशालय गोमती नगर विस्तार में आयोजित समारोह में 2039 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इससे पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने विभागीय प्रगति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. इस मौके पर कुछ पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा-पाकिस्तान आज बेदम और हमारी सरकार में है दम .
योगी आदित्यनाथ ने कहा-पाकिस्तान आज बेदम और हमारी सरकार में है दम .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार ने ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ यह काम किया है. आजाद भारत में पहली बार किया है. इसलिए हमें दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के तौर पर एक सामान्य नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से प्रेरित होकर ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ हमारे कार्यक्रम आगे बढ़ रहे हैं. मैं भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की भी आप सबको शुभकामनाएं देता हूं. अगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार नहीं बनती तो इन योजनाओं का क्रियान्वयन होना संभव नहीं था.

वर्तमान में लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन करने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इससे पहले यह सब होना असंभव था. कोरोना की प्रचंड कहर 2021 में देखने को मिली थी. ठीक 100 साल पहले ऐसी ही एक महामारी को झेला था. तब बीमारी से दो लाख लोगों की मौत हुई थी. महामारी के जाने के बाद भुखमरी से भी लाखों लोगों की मौत हुई थी. यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी बीमारी के बावजूद भुखमरी से कोई मौत नहीं हुई. लोगों ने भाषा और वाद के आधार पर जनता को बांटा था. मजहब के नाम पर लोगों को बांटने वाले किसी के हितैषी नहीं होते. ऐसे लोगों का गरीबों से कोई लेना देना नहीं होता. यह लोग किसी ना किसी तरीके का स्वांग रखते हैं.

उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा नगर निकाय रखने वाला हमारे पास 762 नगर निकाय. 7 करोड़ लोग इन निकायों में रहते हैं. दुनिया में ज्यादा देश नहीं है जिनकी आबादी ही 7 लोगों से ज्यादा हो. आने वाले समय में नगर निकाय के चुनाव होंगे. चार करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता है. इन सब के जीवन में परिवर्तन करना ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना यही सब प्रयास आज प्रारंभ हुए. 9 साल से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आपने यह सब देखा है. पिछले 6 साल में आपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को भी देखा है. आज उसी का परिणाम है कि 8731 करोड़ रुपये की 2039 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. हो सकता है कि कुछ राज्यों का वार्षिक बजट भी इतना ना हो. हम विकास पर पैसा खर्चा कर रहे हैं. गरीबों के घर में शौचालय बन रहे हैं. स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल रहा है. जबकि पाकिस्तान में रोटी के लाले हैं. जब देश में अच्छी सरकार होती है तो यही होता है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 54 लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी जा चुकी है. 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है. जिसमें पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर है. 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. हमारी सरकार कुछ इस तरह से काम कर रही है. हमारे नगर आज केवल नगर नहीं है 100 शहरों को स्मार्ट सिटी देश में बनाया जा रहा है. हमने भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार ने हमने सभी 17 नगर निगमों में स्मार्ट सिटी पर काम शुरू किया है.

यह भी पढ़ें : राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम... कह कर प्रधानमंत्री ने भरा जोश, यूपी और योगी को दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.