ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath ने कहा, वंचित, शोषित समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगा बजट

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:43 PM IST

a
a

राजधानी में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता सीएम आवास 5 कालीदास मार्ग पर की. सीएम योगी ने कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश को बड़ा फायदा मिलेगा.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बुधवार को संसद में बजट पेश हुआ है. वित्त मंत्री ने 'अमृत काल' का पहला बजट प्रस्तुत किया है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के शताब्दी महोत्सव तक इस 25 वर्ष के कालखंड को 'अमृत काल' के रूप में संबोधित करते हुए हम कैसा भारत चाहते हैं उससे पूरे देश को जोड़ने का आवाहन किया था. देश को प्रधानमंत्री ने 'पंच प्राण' से जुड़ने की बात कही है. यह एक सर्वस्पर्शी व समावेशी बजट है. शोषित वंचित समाज व प्रत्येक को इस बजट में अवसर देने का कार्य किया गया है. सात महत्वपूर्ण मुद्दों को बजट में सप्तऋषि के रूप में शामिल किया.'


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है. गांव समाज के वंचितों को इस बजट में अवसर देने का कार्य किया गया है.' कहा कि 'बजट में कृषि विकास, अंत्योदय की परिकल्पना को समाहित किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'कोरोना काल से 80 करोड़ लोगों को राशन योजना का लाभ मिल रहा है. 2013-2014 की तुलना में रेल बजट बढ़ा है, देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश के पास है. उत्तर प्रदेश अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'इस बजट में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगले 25 वर्ष का विजन इस बजट में छुपा हुआ है. इज ऑफ लिविंग में सुधार हुआ है, पर कैपिटा इनकम दोगनी हुई है. आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. यूनियन बजट में इन सभी बातों को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश को 15 डिग्री कॉलेज मिले थे. 6 वर्ष के अंदर प्रदेश में 35 मेडिकल कॉलेज पर हम कार्य कर रहे हैं. वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ रहे हैं. हम सब आभारी हैं कि हेल्थ सेक्टर का जो बैकबोन है वह नर्सिंग और पैरामेडिकल है. 28 नए मेडिकल कॉलेज के साथ ही 1-1 नर्सिंग कॉलेज भी हमें मिलेगा. हमारे युवाओं और बालिकाओं को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी भी मिलेगी. यह एक ऐसा क्षेत्र है जो प्लेसमेंट सिक्योरिटी की गारंटी भी देता है.' उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में हमने 23 लाख हेक्टेयर की भूमि पर जल सिंचित किया, कृषि क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाओं को आगे बढ़ने के लिए कई नई स्कीम की घोषणा की गई.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


उन्होंने कहा कि 'जैविक और प्राकृतिक खेती में जो बजट मिला है, उसमें उत्तर प्रदेश को बड़ा फायदा मिलेगा. Msme सेक्टर में भी बजट के द्वारा एक बड़ा फायदा मिलेगा, जिससे लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा.' कहा कि 'प्रदेश के हस्तशिल्पयों को भी इस बजट से बड़ा फायदा मिलेगा.'


उन्होंने कहा कि 'नौजवानों को लेकर बजट में बड़ी व्यवस्था की गई है और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश को बड़ा फायदा मिलेगा. मैं लोककल्याणकारी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'केंद्रीय बजट में 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए हमें भी मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे. विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर भारतवासी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेगा. बजट सचमुच उन सभी आकांक्षाओं और आशाओं को नया पंख देने का कार्य करेगा.'

यह भी पढ़ें : Illegal Construction in Lucknow : 5 साल में गई 15 लोगों की जान, अवैध निर्माण के मामले में नहीं फंसा एक भी अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.