ETV Bharat / state

1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए, ड्रेस व स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे पैसे

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:36 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:25 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भी भेजी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा को अपग्रेड करने और छात्रों को उनकी जरूरत के साधन उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 1.91 करोड़ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 12 सौ रुपए के दर से कुल 23 सौ करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की. इन 12 सौ रुपए से अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल बैग, जूते, मोजे, ड्रेस और स्टेशनरी के आइटम खरीद सकेंगे.

1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए
1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'साल 2017 के बाद से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को लगातार अपडेट करने का काम किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में करीब आठ हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों को प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से ने गोद ले रखा है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हमारी सरकार विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए मिशन कायाकल्प के माध्यम से शिक्षण व प्रशिक्षण के कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को हर हाल में नंबर वन बनाना है. मुख्यमंत्री लोक भवन में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे. इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी धनराशि
बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी धनराशि
1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए
1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हमेशा से शिक्षकों की कमी रही है. 2017 के बाद से जब हमारी सरकार आई तो हमने इस समस्या को कम किया. बीते 6 सालों में हमारी सरकार ने 1.64 लाख शिक्षकों की भर्ती की है. इसके अलावा प्रदेश में नए शिक्षा आयोग के गठन किया है. जो समय समय पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने का काम करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 76000 कस्तूरबा विद्यालयों की बालिकाओं 19000 निराश्रित बच्चों को भी इस डीबीटी स्कीम के माध्यम से धनराशि भेजी गई है. सीएम योगी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को गरीबी से मुक्त करने के लिए नीति आयोग ने जो पैरामीटर तय किए थे, उसमें सबसे पहला पैरामीटर शिक्षा ही था. शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं और आने वाले 5-10 साल में इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. सीएम योगी ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से जो पैसा यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और स्टेशनरी के लिए भेजा गया है, उसमें हमारे शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करें कि बच्चे नियमित रूप से यूनिफॉर्म में स्कूल आएं.'

कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस अवसर पर प्रदेश के कुल 125 कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज व 20 जिलों के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी किया. वहीं योगी आदित्यनाथ ने प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए 52, 836 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को आईआईटी गांधीनगर द्वारा विकसित वंडर बॉक्स के वितरण करने की योजना का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें : एचआईवी पॉजिटिव जवान का प्रमोशन रोकना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: इलाहाबाद हाईकोर्ट
Last Updated : Jul 20, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.