ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैथकॉन का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन (Hackathon) का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा भी शामिल रहें.

नई दिल्ली/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित यूनेस्को इंडिया-अफ्रीका है थाकॉन 2022 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में भारत सहित अफ्रीका के 22 देशों के छात्र मिलकर लाइफ थीम कर मंथन करेंगे. सभी छात्र जीवन की समस्याओं पर 36 घंटे तक बिना रुके मैराथन मंथन कर समाधान खोजेंगे. 25 नवंबर को हैकथान का समापन होगा. उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के वीसी राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के शांत और सहयोग की नीति पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, अर्थात दुनिया को शांति का संदेश दिया है. भगवान श्री राम की गाथा विश्व समुदाय के सम्मुख रख मानव जीवन के सच्चे आदर्शों एवं मर्यादाओं को प्रस्तुत किया.

सीएम योगी ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप के मॉरीशस राष्ट्र में भगवान की आराधना और रामायण संस्कृति का प्रभाव सर्वविदित है. उत्तर प्रदेश भगवान श्रीराम श्रीकृष्ण और बुद्ध की धरती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ब्रिटिश साम्राज्य की विरुद्ध अपने अहिंसक आंदोलन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से की थी. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते थे. उन्होंने अपने जीवन में अहिंसा को आधार बनाकर कार्य किए.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की घोषणा, लखनऊ में होगा आयोजन

सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और अफ्रीका महाद्वीप के संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. भारत से विलुप्त हो चुके चीतों को सितंबर 2022 में मध्य प्रदेश के सनल पार्क में छोड़ा गया, जो नामीबिया से ही लाए गए थे. भारत अफ्रीका के साथ नई साझेदारी के आयाम स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथान 2022 का आरंभ हो रहा है, जो भारत और अफ्रीका देशों के साथ रिश्तो को और मजबूत करेगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश के तेजी से विकास करने वाले प्रदेशों में शामिल हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.