ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 1:27 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हाल ही में आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.

चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रत्याशी घोषित किया है. चंद्रशेखर का कहना है कि गोरखपुर विधानसभा सीट से सीएम के सामने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ूंगा और उन्हें कड़ी टक्कर दूंगा. हाल ही में आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बात चली थी. अखिलेश का तर्क है कि उन्होंने चंद्रशेखर को दो सीटें दे भी दी थीं, लेकिन चंद्रशेखर का कहना था कि बात नहीं बनी. इसके बाद इन दोनों नेताओं में गठबंधन नहीं हुआ और अब चंद्रशेखर ने गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने खुद को उम्मीदवार घोषित किया है.

पत्र
पत्र

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य और गोरखपुर के मुख्य चुनाव प्रभारी डॉ. मोहम्मद आकिब ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर से प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी है. इससे पहले चंद्रशेखर आजाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के साथ जन भागीदारी संकल्प मोर्चा भी बना रहे थे, लेकिन यह मोर्चा भी नहीं बन पाया. इसके बाद बुधवार को ही एक खबर भी सामने आई है कि अब लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह तीसरा मोर्चा तैयार करने की कवायद में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और बिधूना से पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता और कांग्रेस पोस्टर गर्ल बीजेपी में शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तीसरे मोर्चे में लोकदल के अलावा आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम भी शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले ही चंद्रशेखर आजाद ने खुद को उम्मीदवार बना लिया है और वह मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ते नजर आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jan 20, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.