ETV Bharat / state

अब लोकबंधु अस्पताल में फेको तकनीक से होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:49 PM IST

आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में नए साल पर कई सुविधाओं की शुरुआत की तैयारी है. अस्पताल में फेको विधि से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ-साथ लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की भी शुरुआत की गई है.

ो

लखनऊ : आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में फेको विधि से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे. इसकी तैयारी आखिरी दौर में है. महीन सुराख से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे. यह जानकारी अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने दी.

निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि अभी चीरा लगातार मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो रहे हैं. फेको विधि से ऑपरेशन होंगे. साथ ही नए साल पर मरीजों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. नतीजतन मरीजों को खून के लिए दूसरे अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सीटी मशीन की सुविधा शुरू की गई है. मरीजों की मुफ्त सीटी स्कैन जांच हो रही है. अब मरीजों को सिर समेत दूसरी गंभीर बीमारियों का पता लगाने के लिए दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पार्किंग एरिया में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका बनाया गया है. रैन बसेरा एवं प्रशासनिक भवन को बनने के कार्य का भी शुभारम्भ किया गया है. रेडियोलॉजी विभाग में प्रेग्नेन्सी के दौरान शिशु के विकास व विकृत का पता लगाने के लिए टीफा स्कैन की शुरूआत की गई है. शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल का 12वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके सक्सेना ने कहा कि अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई है. इससे पित्त की थैली की पथरी, गर्भाशय की रसौली के ऑपरेशन किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में अस्पताल की स्थापना हुई थी, तब से लेकर लोकबंधु अस्पताल लगातार तरक्की कर रहा है. पैथोलॉजी विभाग में एफएनएसी जांच (फाइन निडिल एस्पिरेशन साइटोलॉजी) शुरू हो गई है. जल्द ही पैथोलॉजी में दूसरी आधुनिक जांचें भी शुरू होंगी. साथ ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा. इसके अलावा विश्व स्तर के इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब भी बनाई जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. पीसी तिवारी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : नए साल के जश्न को लेकर यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.