ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बीजेपी से खफा, 15 से पर्दाफाश रैली के माध्यम से खोलेंगे समाजवादी पार्टी की पोल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:43 PM IST

म

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद इन दिनों भाजपा और सपा दोनों पर तल्ख तेवर अपनाएं हैं. भाजपा में कुछ वैचारिक मतभेद के चलते नाराजगी तो है लेकिन खुलकर कुछ कहने के बजाय समाजवादी पार्टी के कंधे का सहारा लेकर अपनी रणनीति तय करना चाह रहे हैं. देखें विस्तृत खबर.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बीजेपी से खफा, सपा के खिलाफ निकालेंगे रैली.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद इन दिनों भारतीय जनता पार्टी से भी खफा चल रहे हैं. ऐसा उनके बयानों से सामने आ रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि डॉ. संजय निषाद उनके कोई काम का नहीं है तो हमसे बात करके हमारा साथ छोड़ दे. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की यह नाराजगी इसलिए है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से वह नाराज हैं, जो लगातार संजय निषाद को कोसने में लगे हैं और उनके कार्यकर्ताओं को किसी काम का न होने की बात कह रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से उनकी कोई नाराजगी नहीं है.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद .
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद .

शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से भी नाराजगी जताई और समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे, साथ ही यह भी कहा कि 15 अक्टूबर से पर्दाफाश रैली निकालेंगे. जिसमें मछुआ जाति के साथ जो भेदभाव किया गया है उसको लेकर समाजवादी पार्टी के बारे में निषाद समाज के लोगों को बताएंगे. अपनी जातियों और उपजातियां को जागरूक करेंगे. 15 अक्टूबर को गोरखपुर और बस्ती का कार्यक्रम खलीलाबाद में होगा. लखनऊ से पर्दाफाश रैली निकाली जाएगी. इसी तरह आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर भी पर्दाफाश रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि हमेशा से ही समाजवादी पार्टी ने निषाद समाज के लोगों को ठगने का काम किया है. मछवारा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा था, लेकिन इसे पिछड़ी जाति में शामिल कर उसका संवैधानिक हक छीना गया. यह सब समाजवादी पार्टी ने किया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अब फिर से इसे दुरुस्त करने का काम कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए प्रयासरत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी अब मछवारा जाति और निषाद समाज के उपजातियों के साथ न्याय करने की दिशा में अग्रसर है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. हालांकि उनकी नाराजगी इस बात को लेकर जरूर है कि भारतीय जनता पार्टी में ही उन्हीं के समाज के कुछ नेता बीजेपी के बड़े नेताओं को निषाद पार्टी के खिलाफ भर रहे हैं. कई सारे कार्यक्रमों में इस तरह की बातें सामने आई हैं. हालांकि उन नेताओं का कोई अस्तित्व नहीं है. अगर इतना ही है तो फिर भारतीय जनता पार्टी हमसे बात करे और अगर लगता है कि मैं किसी काम का नहीं हूं तो मुझसे अपना साथ खत्म कर लें.




यह भी पढ़ें : Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.