ETV Bharat / state

बस-ट्रक चालकों की हड़ताल; यूपी के पेट्रोल पंपों पर सिर्फ कल तक का तेल, पुलिस तैनात करने के निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:04 PM IST

Bus Truck Drivers Strike: हिट एंड रन कानून के विरोध के साइड इफेक्ट (Hit And Run Law Side Effect) भी अब देखने को मिलने लगे हैं. पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की आशंका में भीड़ लग गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पेट्रोल पंपों पर तेल के स्टॉक के बारे में जानकारी देते पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह.

लखनऊ: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर अब हर वर्ग पर पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई है. टैंकर से पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की सप्लाई न होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष ने साफ कहा है कि कल दोपहर तक ही पेट्रोल पंपों के पास डीजल और पेट्रोल है. इसके बाद सप्लाई बंद हो जाएगी.

डीजीपी मुख्यालय से सभी जिलों को जारी हुआ अलर्टः डीजल और पेट्रोल की किल्लत होने की खबर सुनते ही वाहन स्वामियों का पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आलम ये है कि सड़क से लेकर पेट्रोल पंप तक जाम ही जाम लग गया है. पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ती देख डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. ज्यादा भीड़ वाले पेट्रोल पंपों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं.

हड़ताल का असर आम जनता परः लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही देशभर में ट्रांसपोर्टरों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल कर रखी है. इस हड़ताल का बड़ा प्रभाव आम जनता पर भी अब साफ तौर पर पड़ता नजर आ रहा है. वाहन चालक मांग कर रहे हैं कि सरकार कानून में संशोधन करे, नहीं तो यह हड़ताल खत्म नहीं होगी. चालकों की हड़ताल से अब पेट्रोल और डीजल की भी दिक्कत शुरू हो गई है.

पेट्रोल पंपों में तेल खत्मः लखनऊ के तमाम पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल बचा ही नहीं है. ज्यादा क्षमता वाले पेट्रोल पंप पर लोगों का अपने वाहन में डीजल पेट्रोल भरवाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है. पुलिस को पेट्रोल पंप पर भीड़ को काबू करना पड़ रहा है. सड़क से लेकर पेट्रोल पंप तक जाने वाले रास्तों पर जाम लग गया है. सभी को अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाने की ही फिक्र है.

सरकार का दावा, तेल की आपूर्ति नहीं रुकेगीः हालांकि सरकार के जिम्मेदारों का कहना है कि आम जनता को डीजल पेट्रोल की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बहाल रहेगी. सरकार की तरफ से यह भी संदेश दिया गया है कि अफवाहों में बिल्कुल न आएं. पेट्रोल और डीजल की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी. पेट्रोल कंपनियों से इसे लेकर बात की गई है. हालांकि डीजल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि लखनऊ के कुछ पेट्रोल पंपों पर आज ही डीजल पेट्रोल खत्म हो गया है और जिन पंपों की ज्यादा क्षमता है उन पर भी कल दोपहर तक ही ईंधन मिल सकता है. इसके बाद दिक्कत होगी.

पेट्रोल पंपों पर दोपहर तक का स्टॉकः पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह का कहना है कि हड़ताल का असर अब साफ तौर पर नजर आने लगा है. टैंकर चालक पेट्रोल डीजल लेकर आ ही नहीं रहे हैं. उन्होंने भले ही हड़ताल की अधिकृत घोषणा न की हो लेकिन चालक हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की दिक्कत होने लगी है.

सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच अगर कोई बात नहीं बनती है तो कल दोपहर से लखनऊ के ज्यादातर पेट्रोल पंप सप्लाई नहीं कर पाएंगे. आज ही पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों की भाभी भीड़ जुट गई है जिससे कई पेट्रोल पंप पर ईंधन खत्म हो गया है. कल दोपहर तक ही बड़ी क्षमता वाले पेट्रोल पंपों के पास ईंधन का स्टॉक है.

पेट्रोल पंपों पर भीड़ ने पुलिस की चिंता बढ़ाईः हिट एंड रन के केस को लेकर जारी नए कानून का विरोध करते हुए व्यवसायिक वाहनों के ड्राइवर्स हड़ताल पर चल रहे हैं. यही वजह है कि पेट्रोल डीजल आपूर्ति सप्लाई भी बाधित हुई है. ऐसे में मंगलवार को यह मैसेज वायरल हो गया कि पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने जा रहा है. इसकी वजह से हर तरफ हाहाकार मच गया और लोग अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए. राजधानी के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर अचानक बढ़ती भीड़ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

अफवाहों पर भरोसा न करने की अपीलः डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय स्तर से पूरे प्रदेश के हालातों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाह में भरोसा न करें. जरूरत पड़ने पर ही पेट्रोल पंप पर पहुंचे. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलर्ट मोड पर रहें और जिन पेट्रोल पंप पर भीड़ हो वहां पुलिस बल तैनात किया जाए.

ये भी पढ़ेंः मंत्री वीके सिंह बोले, हिट एंड रन कानून सजग रहने के लिए है, चालकों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए

ये भी पढ़ेंः कल तक टैंकर नहीं आए तो यूपी में सूख जाएंगे पेट्रोल पंप, पुलिस तैनात करने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.