ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने घोषित किए सात प्रत्याशी, सामान्य वर्ग के बनाए छह उम्मीदवार

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:50 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चार राज्यों में होने के वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति के पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. पहली कड़ी में बसपा सुप्रीमो ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.

म

लखनऊ : वर्ष 2023 के अंत से और वर्ष 2024 के शुरुआत तक देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है बहुजन समाज पार्टी भी इन राज्यों में अपना दम दिखाने के लिए जोर आजमाइश में जुट गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. मायावती ने सात प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है.

मायावती ने घोषित किए सात प्रत्याशी.
मायावती ने घोषित किए सात प्रत्याशी.



इन प्रत्याशियों में दिमनी विधानसभा से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, राजनगर से रामराज पाठक, रायगांव से देवराज अहिरवार, रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, सिरमौर से विष्णु देव पांडेय और सिमरिया से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है. इन सात प्रत्याशियों में से छह प्रत्त्याशी सामान्य और एक प्रत्याशी अनुसूचित जाति का है. मायावती ने यहां पर सामान्य वर्ग को साधने का पूरा प्रयास किया है. भतीजे आकाश आनंद की संस्तुति पर ही बसपा सुप्रीमो ने प्रत्याशियों की पहली सूची पर मुहर लगाई है, ऐसा भी पार्टी के विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं.

आकाश आनंद को मिली यह जिम्मेदारी.
आकाश आनंद को मिली यह जिम्मेदारी.
बता दें कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मध्य प्रदेश की कमान भतीजे आकाश आनंद को प्रभारी के रूप में सौंपी गई है. वह एमपी में बहुजन समाज पार्टी को जिताने के लिए जोर लगा रहे हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने यहां पर पैदल मार्च और बड़ी जनसभा का आयोजन किया था. इस दौरान आकाश आनंद ने भीम आर्मी के बारे में भी बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था वह भीम आर्मी को जानते ही नहीं. इसके मुखिया चंद्रशेखर आजाद के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा था कि हमारे साथ बहुत लोग हैं. हमें किसी से कोई लेना देना नहीं है. अकेले दम बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. जनता का यहां पर भरपूर समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां पर भी बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतारने को तैयार है. राजस्थान का भी जिम्मा पार्टी ने आकाश आनंद के कंधों पर सौंपा गया है. इसके लिए आकाश आनंद लगातार मेहनत भी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश से पहले उन्होंने राजस्थान में भी 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल यात्रा की थी और उम्मीद जताई थी कि राजस्थान में भी बहुजन समाज पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब, कहा, 'पिछली सरकारों में सिर्फ सैफई व इटावा को ही मिलती थी बिजली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.