ETV Bharat / state

PM मोदी ने वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: रवि किशन

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:21 PM IST

गोरखपुर से भाजपा के सांसद और एक्टर रवि किशन अपने निजी दौरे के चलते आज जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैक्सीन लगवा ली है जो कि विपक्ष के मुंह पर एक तमाचा है. रवि किशन ने कहा कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते जयपुर आए हैं.

जयपुर दौरे पर रवि किशन
जयपुर दौरे पर रवि किशन

लखनऊ/जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का जयपुर में यह पहला दौरा होगा. जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी जयपुर पहुंच रहे हैं. जहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन शियाल जयपुर पहुंचे, तो वहीं गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन भी सोमवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवि किशन का जमकर स्वागत किया.

भाजपा सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह अपने निजी दौरे के चलते जयपुर आए हैं. वह अपनी आने वाली वेब सीरीज और फिल्म 'हिंदुत्व' की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने जयपुर पहुंचे हैं. रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन लगवा ली है, जो कि विपक्ष के नेताओं के मुंह पर तमाचा है.

विपक्षी दलों को अब पाताल लोक चले जाना चाहिए

रवि किशन ने कहा कई बार विपक्षी हमेशा यही पूछते थे, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब वैक्सीन लगवाएंगे. जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी वैक्सीन लगवा ली है. रवि किशन ने भोजपुरी में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्षी दलों पर करीखा पोत दिया है. विपक्षी दलों को अब पाताल लोक चले जाना चाहिए.

रवि किशन ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि यह आंदोलन केवल एक ही प्रदेश के अंतर्गत हो रहा है और वहां पर केवल कांग्रेस की ही सरकार है. उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी रणनीति है. जल्दी ही यह आंदोलन समाप्त हो जाएगा क्योंकि असली किसान इस आंदोलन के खिलाफ है और असली किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.