ETV Bharat / state

भाजपा ओबीसी समाज के विशिष्ट लोगों का करेगी सम्मान, 14 जून से चलाएगी अभियान

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 2:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के अनुसार प्रदेश भर में 14 जून से 20 तक अभियान चलाकर पिछड़े समाज से आने वाले प्रतिभावान लोगों का सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सभी 17 नगर निगमों में धन्यवाद मोदी सम्मेलनों का आयोजन होगा.

लखनऊ : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से प्रदेश भर में पिछड़े समाज से आने वाले प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया जाएगा. इसके साथ ही सभी 17 नगर निगमों में धन्यवाद मोदी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. 14 जून से 20 जून के मध्य पूरे प्रदेश में 5 अभियानों के जरिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा.



भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मोदी सरकार की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाएंगे. इस पीसी में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे मौजूद रहे. ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश में सेवा सुशासन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ अभियान मिले हैं. धन्यवाद मोदी सम्मेलन सभी 17 नगर निगम में आयोजित किए जाएंगे. ओबीसी समाज को किस तरह से हमारी सरकार ने भागीदारी दी है उसका धन्यवाद दिया जाएगा. इसके अलावा बचे हुए जिलों में भी सम्मेलन किए जाएंगे. भाजपा के प्रतिनिधि पत्रक के माध्यम से लाभार्थी से सम्पर्क करेंगे. यह लाभार्थी सम्पर्क अभियान होगा. चौथा कार्यक्रम जनपद में प्रतिभावान लोगों का सम्मान करेंगे. पांचवां अभियान संयुक्त मोर्चा सम्मेलन होगा. इसमें ओबीसी मोर्चा अपना योगदान करेगा.



उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ओबीसी का सम्मान और राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ी है. कांग्रेस की सरकारों में चर्चा भी नहीं हुई है. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है. नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बनाई गई है. सैनिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी बच्चो को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला है. मोदी कैबिनेट में ओबीसी को बड़ा योगदान मिला है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क की चार पार्किंग का होगा ठेका, जानिए एलडीए का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.