ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी ने खोला सौगातों का पिटारा, प्रदेश में तेज होंगी राजनीतिक गतिविधियां

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे सभी दलों में जनता को अपने पक्ष में करने की होड़ है. जाहिर है सत्तारूढ़ पार्टी के सामने भी चुनौतियां हैं. ऐसे में भाजपा अपने हिंदुत्व के एजेंडे के सहारे लोक सभा चुनाव की नैया पार लगाने की जुगत में है. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. भले ही अभी चुनाव में छह माह का समय शेष है, लेकिन अब प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज होने का समय आ गया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाना शुरू कर चुकी है और तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लिया और बहुसंख्यक हिंदुओं को यह संदेश देने में कामयाब रहे कि आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार को इतनी महान संस्था की सुधि नहीं आई. स्वाभाविक है कि भाजपा इसका श्रेय आगामी चुनावों में लेगी ही.

प्रधानमंत्री मोदी ने खोला सौगातों का पिटारा.
प्रधानमंत्री मोदी ने खोला सौगातों का पिटारा.


इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आस्था और विकास की नई यात्रा शुरू कर चुका है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 30 साल तक बंद रहा खाद कारखाना आज 110 प्रतिशत क्षमता से चल रहा है. जिस एम्स की कल्पना नहीं की जाती है, वह साकार होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और नेपाल तक के लोगों की चिकित्सा सेवा कर रहा है. इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए शोध व जांच को आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च) का रीजनल सेंटर गोरखपुर में खोला गया है. रामगढ़ताल पहले अपराधियों का अड्डा था, वह आज शानदार सरोवर के रूप में नई पहचान हासिल कर चुका है.

यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.



यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस गया है. हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडली ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी दिए जाने की घोषणा की थी. स्वाभाविक है कि पीएम की इस यात्रा के अपने मायने हैं. गीता प्रेस सौ करोड़ पुस्तकों का प्रकाशन शीघ्र पूरा करने वाला है. यहां हिंदू आस्था से जुड़ी अनेक पुस्तकों का प्रकाशन किया जाता है. प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि डेढ़ सौ एकड़ से अधिक जमीन होने पर टाउनशिप बनाई जाएगी. इससे छोटे शहरों के विकास को गति मिलेगी. अभी तक बड़े शहरों के लिए ही टाउनशिप आदि आवासीय योजनाओं का प्लान किया जाता था. कहा जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय का भी चुनावों में लाभ मिलेगा.

यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.
यूपी के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा.




प्रधानमंत्री मोदी वाीराणसी में भी 12 हजार 110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. वह आयुष्मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को कार्ड भी देंगे. पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पांच हजार 442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण का कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. यह तो एक शुरुआत भर है. प्रदेश सरकार और केंद्र द्वारा किए गए तमाम कार्यों का लोकार्पण आने वाले दिनों में किया जाना है. इनमें राजधानी लखनऊ में आउटर रिंग रोड का निर्माण भी शामिल है. भाजपा की तैयारियों को देखते हुए अन्य दलों की गतिविधियां भी बढ़नी तय हैं. इसलिए आने वाले दिनों प्रदेश चुनावी माहौल और गति लेगा. मध्य प्रदेश और राजस्था में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा की तैयारी सभी दलों के शीर्ष एजेंडे में शामिल है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री के घर पीएम मोदी का पहुंचना दे गया यह संदेश, 2024 के लिए इस भेंट के कई मायने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.