ETV Bharat / state

एक बार फिर बढ़ी बेसिक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि, अब 20 और 21 सितंबर को होगा एलोकेशन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:04 AM IST

बेसिक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ गयी (Basic Teachers School allocation date postponed ) है. अब 20 और 21 सितंबर को आवंटन किया जाएगा.

Etv Bharat
Basic school UP Education News बेसिक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि Basic Teachers School allocation date postponed बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल Basic Education Council Secretary Secretary Pratap Singh Baghel

लखनऊ: प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण पर शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि को विभाग ने एक बार फिर से बढ़ा दिया है. बेसिक शिक्षकों का विद्यालय आवंटन अब 20 व 21 सितंबर को किया जाएगा. इससे पहले विभाग ने शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तिथि 15 व 16 सितंबर निर्धारित की थी. बेसिक शिक्षा विभाग में एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण हुए शिक्षक काफी समय से विद्यालय आवंटन के लिए भटक रहे हैं.

विभागीय अधिकारी इससे जुड़ी आवश्यक कार्रवाई ही पूरी नहीं कर पा रहे हैं. कई बार निर्देश देने के बाद भी राजधानी के बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अयोध्या, बलिया, श्रावस्ती, बाराबंकी, अमरोहा, देवरिया जैसे जिलों में जरूरी कार्रवाई नहीं पूरी हो सकी है. इसको लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है उनका कहना है कि विभाग जानबूझकर प्रक्रिया (Basic Teachers School allocation date postponed) में देरी कर रहा है.

16614 शिक्षकों का जून में हुआ था स्थानांतरण: बेसिक शिक्षा विभाग में 30 जून तक प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में 16614 शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया था. तब से अब तक इन शिक्षकों का विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस मामले पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि जिन जिलों में अब तक शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन नहीं हुआ है.

वहां पर आवश्यक कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने (Basic Education Council Secretary Pratap Singh Baghel) कहा कि सभी मंडल व जिलों के सहायक अध्यापक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय आवंटन 2021 सितंबर को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कर्म के कारण 16 सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में विभाग ने विद्यालय आवंटन के लिए नई तिथि जारी की है. (UP Education News)

ये भी पढ़ें- क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में विद्यालय चलते मिले, तो बीएसए पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.