ETV Bharat / state

लखनऊ में आंधी के बीच जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम चना सरसों की फसल को हुआ तगड़ा नुकसान

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:47 PM IST

यूपी में पांच दिनों से मौसम में उलटफेर का सिलसिला जारी है. मंगलवार दोपहर लखनऊ में दिन में अंधेरा छा गया. तेज हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई. राजधानी लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी तथा बरेली जिलों में भी बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मौसम के बिगड़े मिजाज से लखनऊ में तेज बारिश के साथ गिरे ओले.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में जोरदार हवा चलने के साथ ही बारिश हो रही है. कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हुई. मंगलवार को दोपहर बाद आसमान को काले बादलों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. इसके बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ कुछ ही देर में ओले गिरने लगे. ओलों का आकार काफी बड़ा था. लगभग 20 -25 मिनट तक रुक रुक कर ओले गिरने से आम, चना, सरसों, आलू की फसल को तगड़ा नुकसान हुआ है. राजधानी लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी तथा बरेली जिलों में भी बारिश होने के साथ ओलावृष्टि हुई है.

लखनऊ में आंधी के बीच जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम चना सरसों की फसल को हुआ तगड़ा नुकसान.
लखनऊ में आंधी के बीच जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम चना सरसों की फसल को हुआ तगड़ा नुकसान.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी तथा इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. हालांकि लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार 22 और 23 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा. बारिश की संभावना कम है. 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

लखनऊ में आंधी के बीच जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम चना सरसों की फसल को हुआ तगड़ा नुकसान.
लखनऊ में आंधी के बीच जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम चना सरसों की फसल को हुआ तगड़ा नुकसान.

बारिश तथा ओलावृष्टि से लखनऊ में आम बागवानी पर बुरा असर पड़ा है. ओलावृष्टि से आम के बौर गिरने के साथ ही साथ जो छोटे-छोटे आम के फल लगे थे वह भी जमीन पर गिरे नजर आए. बेमौसम हो रही इस बरसात वाह ओलावृष्टि से किसान बुरी तरह प्रभावित है. किसानों की फसल जो लगभग पक कर तैयार है. खेत में ही खराब हो जाने का संकट पैदा हो गया है. गेहूं, चना, सरसों तथा आलू की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

राजधानी लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी तथा बरेली जिलों में भी बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के रायबरेली सुल्तानपुर अमेठी जिलों में आने वाले 2 घंटे में जोरदार बारिश होने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को आदेश जारी किए हैं कि सभी जिलों में किसानों के नुकसान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए. मलिहाबाद के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार वर्मा का कहना है कि लखनऊ में मौसम लगातार बदल रहा है. मंगलवार को कई इलाकों में आंधी-तूफान और ओले गिरने से आम, आलू, सरसों समेत कई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अगर मौसम अब साफ भी हो जाए तो मौसम बाद का इफेक्ट आम समेत कई फसलों पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : गंगा को मिली सीवरेज प्रदूषण से मुक्ति की सबसे बड़ी सौगात, जानिए क्या

Last Updated : Mar 21, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.