ETV Bharat / state

पुलिस की गाड़ी समझ मदद लेने के लिए फ्लीट में बैठ गया था आरोपी, केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश की पुष्टि नहीं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 1:36 PM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश की शिकायत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का पत्नी से आए दिन विवाद रहता है, जिससे वह परेशान हो चुका था.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते एडीसीपी साउथ शशांक सिंह

लखनऊ : केंद्रीय राज्यमंत्री व कट्टर हिंदूवादी नेता साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश की शिकायत के मामले में नया मोड़ आया है. मंगलवार को मंत्री की गाड़ी में बैठने वाला आरोपी अपनी पत्नी से झगड़कर बंथरा इलाके पहुंचा था, जहां फ्लीट को पुलिस की गाड़ी समझ कर वह उसमें बैठ गया था. फिलहाल पुलिस की जांच के इस मामले में अपहरण या अन्य अपराध से जुड़ा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है.

एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही थी फ्लीट : एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि, केंद्रीय राज्यमंत्री के ड्राइवर चेतराम ने मंगलवार को बंथरा पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से लखनऊ आ रही साध्वी निरंजन ज्योति को एयरपोर्ट से रिसीव करने उनकी फ्लीट जा रही थी. कोहरा ज्यादा होने के कारण बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास उसने चाय पीने के लिए गाड़ी रोक दी. इस दौरान एक लंबे चौड़े व्यक्ति ने यह सोचकर कि गाड़ी में सांसद साध्वी निरंजन बैठी हैं, उनके अपहरण की कोशिश करते हुए गाड़ी में बैठे गनर को धक्का देकर बाहर गिरा दिया और गाड़ी लेकर भागने लगा, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी रोक ली और व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पत्नी से परेशान होकर मंत्री की फ्लीट में बैठ गया था युवक : एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया, मंत्री के ड्राइवर की तहरीर पर अपहरण की धारा में एफआईआर दर्जकर जांच की गई तो सामने आया कि मंत्री की फ्लीट की गाड़ी में बैठने वाले युवक का नाम दीपक उपाध्याय है, जोकि मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है और फिलहाल अभी आलमबाग में रह कर गोमतीनगर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. एडीसीपी ने बताया कि उस व्यक्ति का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद रहता है, जिससे वह परेशान हो चुका था. लिहाजा वह रात को घर से बाहर निकल गया था.



नहीं हुई आरोप की पुष्टि : एडीसीपी के मुताबिक, आरोपी युवक बंथरा में जब पहुंचा तो उसे वहां केंद्रीय राज्यमंत्री की फ्लीट खड़ी दिखी. जिसे वह पुलिस की गाड़ी समझ पत्नी के खिलाफ मदद मांगने के उद्देश्य से उस गाड़ी में बैठ गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में अपहरण की कोशिश की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें, साध्वी निरंजन की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की मानी जाती है और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता हैं. साध्वी यूपी के फतेहपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बनवाए गरीबों के घर, अब राम मंदिर भी बनवा रहे हैं

यह भी पढ़ें : पुलिस ने सूचना दिए बिना पोस्टपार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों ने थाने में किया हंगामा, केंद्रीय मंत्री भी पहुंचीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.