ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बनवाए गरीबों के घर, अब राम मंदिर भी बनवा रहे हैं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 9:10 AM IST

पे्
पि्ेप

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Fatehpur Sadhvi Niranjan Jyoti) फतेहपुर पहुंचीं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए लोगों को योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही भाजपा की उपलब्धियों को बखान भी किया.

साध्वी निरंजन ज्योति ने लोगों को संबोधित किया.

फतेहपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचीं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उन्होंने जनता के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया. केंद्रीय मंत्री व फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उस दौरान यात्रा निकाली थी, अब प्रधानमंत्री भव्य राम मंदिर बनवा रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होने जा रही है.

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना था कि पहले गरीबों को आवास मिले, फिर भव्य मंदिर बनेगा. इसी क्रम में पूरे देश मे साढ़े चार करोड़ पक्के घर देकर लोगों का सपना पूरा करने के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे लेकर पूरी दुनिया के रामभक्तों में खासा उल्सास नजर आ रहा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि मैं कामना करती हूं कि सभी देशवासी 22 जनवरी को अपने-अपने घर में दीपोत्सव मनाएंगे. रामराज्य की शुरुआत हो रही है. रामलला अपने गर्भगृह में विराजित होंगे. वह क्षण लाखों-करोड़ों शहीदों के लिए नमन का क्षण होगा. 500 वर्ष का वह कालखंड जिसमें बहुत से संघर्ष हुए हैं, उसका परिणाम 22 जनवरी को सामने आ रहा है. लाखों संतों के सानिध्य में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में होंगे. रामलला अपने गर्भगृह में विराजित होंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.