ETV Bharat / state

सपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा महान दल, कांग्रेस की नहीं बची जमीन : केशव देव मौर्य

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:28 AM IST

सपा के साथ महान दल करेगा गठबंधन.
सपा के साथ महान दल करेगा गठबंधन.

महान दल (Mahan Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन करेगा और सरकार बनाएगा. इससे पहले महान दल कांग्रेस से साथ दो बार गठबंधन कर चुका है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो बार कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर चलने वाला महान दल इस बार समाजवादी पार्टी के साथ है. ईटीवी भारत ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य से कांग्रेस का हाथ छोड़ने की वजह पूछी तो उनका साफ कहना है कि कांग्रेस पार्टी पहले ही कमजोर थी, लेकिन तब महान दल भी उतना मजबूत नहीं था. अब महान दल काफी मजबूत है और कांग्रेस और कमजोर हो गई है. ऐसे में कांग्रेस के साथ रहने का कोई मतलब नहीं बनता.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सियासी जमीन ही नहीं बची है. यूपी में महान दल समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. उनका कहना है कि कमजोर होने की वजह से कांग्रेस का हाथ छोड़ा. महान दल के नेता के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.

सपा के साथ महान दल करेगा गठबंधन.

साल 2009, 2014 और 2019 में महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है. साल 2014 में महान दल ने बदायूं, नगीना और एटा की लोकसभा सीटों पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. महान दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर काफी दबदबा रहा है. भले ही कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर महान दल इन सीटों पर चुनाव न जीत पाया हो, लेकिन इससे पश्चिम में कांग्रेस को मजबूती जरूर मिली थी. हालंकि, 2019 में नीतियों के आधार पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल रहे महान दल को कोई सीट नहीं मिली थी, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य को पार्टी में गठबंधन का हिस्सा बनाया था.

तीन लोकसभा चुनावों में महान दल कांग्रेस पार्टी के साथ रहा था, लेकिन इस बार के 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में महान दल ने साइकिल के साथ सवारी करने का मन बना लिया. अखिलेश यादव से हाथ मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत पार्टी है. महान दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबदबा है. पिछड़ी जातियों का भरपूर समर्थन महान दल के साथ है और निश्चित तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महान दल समाजवादी पार्टी को मजबूत करेगा.

पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम साथ, अखिलेश छोटे दलों को जोड़ें, एक-एक सीट को तरसेगी भाजपा'

कांग्रेस के साथ मैं कभी गठबंधन नहीं करना चाहता था, लेकिन उस समय मेरी मजबूरी यह थी कि तब हमारी पार्टी काफी कमजोर थी. डूबते को तिनके का सहारा इसलिए महान दल ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया था. नीतियों के आधार पर यह गठबंधन हुआ था. अब महान दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी मजबूत है, इसलिए कांग्रेस से गठबंधन के बजाय समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. महान दल या कोई अन्य दल कुछ भी कहे, लेकिन कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत है. जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. विपक्ष की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ने लड़ी है, यह सभी जानते हैं. ये जनता को भी पता है. 2022 में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.