ETV Bharat / state

केजरीवाल की हनुमान भक्ति पर मचा बवाल, ओवैसी बोले-छोटा रिजार्च, बीजेपी ने भी बोला हमला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 1:51 PM IST

arvind kejriwal sunderkand: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हनुमान भक्ति सामने आई है. बीते मंगलवार को पूरी दिल्ली में आप नेताओं ने सुंदराकांड का पाठ किया. आप के इस कदम पर यूपी के बीजेपी नेताओं ने हमला बोला है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है. इससे ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हनुमान भक्ति (arvind kejriwal sunderkand) सामने आई है. बीते मंगलवार को दिल्ली में आप नेताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया. साथ ही यह भी संकल्प लिया कि महीने के पहले मंगलवार को वह सुंदरकांड का पाठ करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके पीछे मकसद लोगों की खुशहाली और अच्छा स्वास्थ्य बताया है. वहीं, यूपी के बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के इस कदम को राजनीतिक स्टंट बताया है. बीजेपी नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला है. वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आप के इस फैसले पर नाराजगी जताई. साथ ही ओवैसी ने केजरीवाल को RSS का छोटा रिचार्ज बताकर तंज भी कसा.

  • हर महीने पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली सुंदर काण्ड का पाठ करेगी।

    सबकी तरक्की होगी, सुख शांति मिलेगी, हनुमान जी का, भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद मिलेगा।

    जय बजरंग बली।
    जय सिया राम!#SundarkandPathWithAAP pic.twitter.com/zY5uAOGCtM

    — AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में श्री सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया। मैंने रोहिणी स्थित मंदिर में अपनी धर्मपत्नी के साथ आयोजन में सम्मिलित होकर प्रभु की आराधना की। भगवान सबके घर में बरक़त और ख़ुशियाँ दें और देश को ख़ूब तरक़्क़ी दें। pic.twitter.com/15xWrNRBJ6

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मंगलवार को आप नेता अरविंद केजरीवाल की हनुमान भक्ती सोशल मीडिया पर छाई रही. इसमें वह आप कार्यकर्ताओं के साथ सुंदरकांड का पाठ करते नजर आए. बाद में केजरीवाल ने कहा कि महीने के पहले मंगलवार को वह कार्यकर्ताओं के सात सुंदरकांड का पाठ कर लोगों के सुखी जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे. दिल्ली की हर विधानसभा में सुंदरकांड का पाठ करने की रणनीति आप ने तैयार की है. इसके बाद एक के बाद एक बीजेपी नेताओं ने आप पर हमला बोलना शुरू कर दिया. यूपी के बीजेपी नेताओं ने भी केजरीवाल की हनुमान भक्ति पर हमला बोला है.

  • RSS का छोटा रीचार्ज ने फ़ैसला लिया है के दिल्ली की हर विधान सभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फ़ैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।

    आपको याद दिला दूँ के ये लोग ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था के वो…

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Etv bahrat
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी.

बीजेपी विधायक शलभमणि बोले, केजरीवाल का बुरा समय आ गया
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता शलभमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कभी यही अरविंद केजरीवाल अपनी नानी के बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया करते थे और झूठ बोलते थे. शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी नानी कहती थी कि मेरे राम कभी भी किसी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाए जाने से खुश नहीं होंगे.

शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल झूठ बोलते हैं. पहले मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट लेते हैं और अब जब माहौल राममय हो चुका है पूरे देश में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का जबरदस्त माहौल बना हुआ है. तो अरविंद केजरीवाल का झूठा हिंदू प्रेम जाग गया है. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर आज भी चल रहा है कि उनकी नानी ने उनसे कहा था कि बाबरी मस्जिद जहां तोड़ी गई है ऐसे मंदिर में मेरे राम बसा नहीं चाहेंगे उनको यह अच्छा नहीं लगेगा. अरविंद केजरीवाल की नानी आज जीवित नहीं हैं. निश्चित तौर पर यह बयान उन्होंने तोड़ मरोड़ कर दिया और केवल मुसलमान के प्रति अपना प्यार प्रकट करने का जरिया बनाया था.शलभमणि त्रिपाठी ने बताया कि निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल का बुरा समय आ चुका है. झूठ ही वे राम नाम लेने पर मजबूर हो चुके हैं. उनको इसका परिणाम आने वाले समय में जरूर मिलेगा.



ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान को भी 11 वस्तुओं से कराया जाएगा स्नान, जानिए

ये भी पढ़ेंः खरमास खत्म: शादी-ब्याह का मौसम आया, अब शुरू होंगे शुभ काज; जानिए शुभ मुहूर्त

Last Updated : Jan 17, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.