ETV Bharat / state

राज्य अध्यापक व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 30 नवंबर तक मांगे आवेदन, प्रक्रिया शुरू

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:27 AM IST

प्रदेश में लंबे समय से माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों को मिलने वाले राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022 (State Teacher and Chief Minister Teacher Award) के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परिषद ने नए नियमों और मानकों के आधार पर अध्यापकों के चयन के लिए आवेदन की नई प्रक्रिया क्या होगी इसका विवरण जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रदेश में लंबे समय से माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों को मिलने वाले राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022 (State Teacher and Chief Minister Teacher Award) के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परिषद ने नए नियमों और मानकों के आधार पर अध्यापकों के चयन के लिए आवेदन की नई प्रक्रिया क्या होगी इसका विवरण जारी कर दिया है. इसके लिए 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजकीय, एडेड माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक आवेदन कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए यूपी बोर्ड के वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही शिक्षक आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन मोड में किसी भी शिक्षक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in पर किए जा सकेंगे. इस बार दोनों में 18-18 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें भी सिर्फ दो-दो प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक होंगे, जबकि 14-14 सहायक अध्यापक पुरस्कार पाएंगे. इसमें विषय व वर्गवार अलग-अलग मानक तय हुए हैं. वहीं आर्हता अंक के लिए भी मानकों का निर्धारण किया गया है. पिछले पांच वर्षों में स्कूल का परिणाम 90 फीसदी देने वाले ही इसमें आवेदन कर सकेंगे. इस बार दो प्रधानाचार्य, दो प्रधानाध्यापक, तीन भाषा शिक्षक, दो गणित शिक्षक, तीन विज्ञान वर्ग के शिक्षक, तीन मानविकी और तीन कृषि, वाणिज्य, कला, संगीत व व्यायाम के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.


ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की राज्य अध्यापक पुरस्कारों के लिए बीते कुछ वर्षों से प्रक्रिया रोक दी गई थी. शासन की ओर से दावा किया गया था कि इसमें संशोधन कर नए सिरे से आवेदन लेकर शिक्षकों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ के विकास के लिए हो रहे हर संभव प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.