ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में वकील की हत्या के विरोध में सीएम का पुतला फूंकने का एलान

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:27 PM IST

शाहजहांपुर कचहरी में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में लखनऊ बार एसोसिएशन ने 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का पूतला फूंकने का एलान किया है. राजधानी के बार एसोसिएशनों ने 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय लिया है.

शाहजहांपुर में वकील की हत्या के विरोध में सीएम का पुतला फूंकने का एलान.
शाहजहांपुर में वकील की हत्या के विरोध में सीएम का पुतला फूंकने का एलान.

लखनऊः शाहजहांपुर कचहरी में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में लखनऊ बार एसोसिएशन ने 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का पूतला फूंकने का एलान किया है. राजधानी के बार एसोसिएशनों ने 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्यो से विरत रहने का भी फैसला किया है.

लखनऊ बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस घटना से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है. वहीं बार काउंसिल की ओर से भी मृत वकील के परिवार को तत्काल 50 लाख की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी राज्य सरकार से किए जाने की बात कही गई है. साथ ही वकीलों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू करने की मांग की जाएगी. बार काउंसिंल ने इसके साथ ही कचहरी परिसर में असलहा लेकर जाने पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो और वकील भयमुक्त वातावरण में न्यायिक कार्य कर सकें.

ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष बने नितिन अग्रवाल

गनमैन ने ही एटीएम वैन से चुरा लिए थे लाखों रुपये
विशेष जज लोकेश वरुण ने एटीएम वैन से पांच लाख रुपये की रकम चुराने के एक आपराधिक मामले में निरुद्ध अभियुक्त जोखू यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अभियुक्त के अपराध को गम्भीर करार दिया है. 20 सितंबर, 2021 को इस मामले की एफआईआर सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर आकाश शर्मा ने थाना विभुति खंड में दर्ज कराई थी. सरकारी वकील एमके सिंह के मुताबिक अभियुक्त इस कम्पनी में गनमैन के पद पर तैनात था. यह कम्पनी बैंक के एटीएम मशीन में रकम जमा करने का काम करती है. विवेचना के दौरान उसके घर से तीन लाख 38 हजार रुपये की रकम भी बरामद हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.