ETV Bharat / state

एकेटीयू ने विषम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:23 PM IST

एकेटीयू प्रशासन ने विषम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया. परीक्षाएं 4 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपने विषम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया. विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के छात्रों को उम्मीद थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी किया है, इसलिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव होगा और परीक्षा कुछ दिन बाद शुरू होगी, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है. विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. केवल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बाद में जारी होगी.

वहीं एकेटीयू के छात्र-छात्राओं पर परीक्षा फार्म नहीं भर पाने का संकट मंडरा रहा है. 29 दिसम्बर तक सत्र 2022-23 की विषय सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने हैं, लेकिन पोर्टल की खामी की वजह से बड़ी संख्या में छात्र फार्म भरने में असमर्थ हैं. ऑनलाइन फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्र जब परीक्षा शुल्क जमा कर रहे हैं तो छात्र के बैंक खाते से पैसे तो कट जा रहा है, लेकिन सफलतापूर्वक फार्म जमा नहीं हो रहा है. फीस स्टेटस फेल दिखा रहा है. पीड़ित छात्रों ने कहा कि विवि ने चार जनवरी से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. 29 दिसम्बर तक ही परीक्षा फार्म भरने का विकल्प है. फीस कट गई है और स्टेट्स अभी भी फेल है. यदि समस्या का समाधान नहीं होता है छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पाॅलीवाल ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में रेगुलर विषय दर्शाए गए हैं, लेकिन कैरीओवर विषय अंकित नहीं हैं, इसलिए रेगुलर विषय के साथ ही कैरीओवर विषय मानते हुए निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. चैलेंज मूल्यांकन परिणाम के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है, लेकिन चैलेंज मूल्यांकन के छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा और छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के अतिरिक्त कुछ दिन का समय और दिया जाएगा, ताकि रिजल्ट के बाद छात्र विषम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भर सके.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा : इस बार क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होंगे रोल नंबर, स्कूलों को निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.