ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- सीएम योगी खुद सुन रहे मेरे फोन की रिकॉर्डिंग

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 4:47 PM IST

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी बताया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने खुद का फोन टेप करने का भी आरोप लगाया.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

लखनऊः राजधानी में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा को हार सताएगी यूपी में उनके नेताओं और मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें शक नहीं था कि इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई का सहारा लेकर अटैक करने का काम करेंगे. अभी तक सरकार में जो लोग हैं उन्हें हटाने का काम कर रहे थे. अब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार न बने इसलिए एजेंसियों को आगे कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों से डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है भाजपा सरकार का यूपी से सफाया होगा. योगी नहीं हैं ये अनुपयोगी हैं.

प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव.
प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके और उनके कार्यालय के सभी फोन सुने जा रहे हैं. सीएम योगी भी खुद फोन सुन रहे हैं. इस सरकार में कानून का पालन नहीं हो रहा है और निजता का हनन हो रहा है. पत्रकारों के फोन सुनने और एसटीएफ की नोटिस देने की जांच कराने या कानूनी कार्रवाई के सवाल पर अखिलेश यादव कहा कि समय आने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को आखिर क्यों बचा रही है. किसानों को कुचलकर मार दिया लेकिन अब तक उन्हें अब तक बचाया जा रहा है. जांच में यह बात साबित हो गई है कि टेनी और उनके बेटे दोषी हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज की रैली में आरक्षण देने के लिए बुलाया गया था, सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने का काम किया गया है. यह अनुपयोगी सरकार से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं है. जब भाजपा की सरकार बनी थी तब गंगाजल से सीएम आवास को धुलवाने का काम किया था. ऐसा किसी सीएम ने आज तक नहीं किया.


अखिलेश यादव ने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नेता जी सीएम से मिलने गए हैं लेकिन आवास खाली कराया गया. सरकार बनने के बाद एक कुदाल मंत्री निकाल दिए थे, खुद जांच करने जाते थे, jpnic की बिल्डिंग देखी थी तो डिजाइन गलत बताई थी, हेलीपैड इतने ऊपर कैसे बन गया की बात कह रहे थे. अखिलेश यादव ने कहा कि इस अनुपयोगी सरकार ने सभी तहसील से कागज देखें कि रजिस्ट्री किसके नाम पर हुई है. रिवर फ्रंट की जांच कराने में सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई.

अखिलेश यादव ने कहा कि नदियों की सफाई के नाम पर भाजपा सरकार ने लूटने का काम किया है. अनुपयोगी सीएम ने गोरखपुर में दुकानों पर बुलडोजर चलाकर मुआवजा उठाया और कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिस जमीन पर यूनिवर्सिटी बनाई है वह तालाब और वेटलैंड की जमीन पर बनाई है. यह सरकार डरी है तभी तो छापे डलवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' का CM YOGI करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यूपी की जनता ने तय कर लिया है अनुपयोगी सरकार को हटाने का काम किया जाएगा. कोई भी परीक्षा पूरी नहीं हुई. अनुपयोगी सरकार 70 लाख नौकरी देने का लेकिन झूठे विज्ञापन दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अनुपयोगी हैं सीएम योगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय मेरे साथ बैठे हैं, ये जितनी भी कार्रवाई हो रही है, बदला लिया जा रहा है. इकम टैक्स के लोग पहुंचे हैं, कनार्टक में नाथ सम्प्रदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा चल रहा है. अनुपयोगी योगी को टेक्नोलॉजी नहीं आती है. हमारे व्हाट्सएप चलाने वाले के यहां कार्रवाई हो रही है. कन्नौज का चुनाव हराने के लिए एक जाति के लोग सीएम आवास पर बैठकर साजिश कर रहे थे. यह बताएं कि वह कौन जाति के थे. ये चाहे जितने भी साजिश और कार्रवाई करें हम डरने वाले नहीं हैं. समाजवादी पार्टी का विजय रथ अब रुकने वाला नहीं है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

सपा सरकार बनने पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी पर अफसर ही चलाएंगे बुलडोजर
अखिलेश यादव ने कहा कि जो अधिकारी हैं, कुछ मजबूरी में कर रहे हैं तो कुछ चमचागिरी में कर रहे हैं. आज अनुपयोगी सरकार के इशारे पर गलत काम हो रहे हैं. कहा कि आज जो अधिकारी बुलडोजर चला रहे हैं. वही अधिकारी यूनिवर्सिटी, तालाब और वेटलैंड की जमीन पर बनी है. सरकार बनेगी तो यही अधिकारी उस पर भी बुलडोजर चलाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई मंत्री और विधायक छुपकर मिलते हैं और हमसे आज ही मास्क लगाकर दो विधायक मिले थे.

सपा नेता राजीव राय ने कहा, राजनीतिक दुर्भावना से की गई कार्रवाई
सपा नेता राजीव राय ने कहा कि शनिवार सुबह 7 बजे नेता के वेष में इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ डिप्टी कमिश्नर के साथ आये. जांच के दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए. मऊ में कोरोना के दौरान अन्नपूर्णा बैंक चलाया है. सामाजिक सेवा के कार्यों को कहां से पैसे आते हैं, जैसे कई सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा कि मैं भी उस जाति से हूं जिससे मनोज सिन्हा, एके राय हैं ,जिन्हें सीएम नहीं बनने दिया. मेरे परिवार को बंधक बनाया गया और टॉर्चर किया गया.

राजीव राय ने कहा कि उनके घर से 76 हजार रुपये मेरे घर से मिले थे इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को कुछ मिला नहीं है. उन्होंने कहा कि उनसे सवाल जवाब के कागज भी मुझे नहीं दी गई. राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.