ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा राज में अपराधी और पुलिस दोनों के हौसले बुलंद

author img

By

Published : May 4, 2022, 7:26 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में अपराधी और पुलिस के हौसले बुलंद हैं.

अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, बोले, भाजपा राज में अपराधी और पुलिस दोनों के हौसले बुलन्द
अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, बोले, भाजपा राज में अपराधी और पुलिस दोनों के हौसले बुलन्द

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में अपराधी और पुलिस इन दोनों के हौसले बुलन्द हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति भाजपा 2.0 राज में दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. आज जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में कहीं न कहीं कोई लूट, हत्या, बलात्कार की घटना न हों. ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश ‘ईज डूइंग‘ अपराध प्रदेश बन गया है.

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डॉक्टर दंपत्ति घायल हैं और मुख्यमंत्री जी की बहुप्रशंसित पुलिस उन्हें टरकाने में लगी है. जौनपुर में एक मासूम छात्र को दबंगों ने मार डाला. उसका पिता रो-रोकर न्याय की मांग कर रहा है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि चंदौली में एक मासूम बेटी के साथ रेप और हत्या के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश की पुलिस पर ललितपुर में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है.

ललितपुर में रेप की शिकायत करने पहुंची नाबालिग से थाने में ही एसओ ने दरिंदगी की. इस शर्मनाक घटना की शिकार 13 वर्षीया किशोरी की गंभीर स्थिति विचलित करने वाली है. इसी तरह बुलंदशहर में 8 वर्ष की बच्ची से गैंगरेप की शिकायत मिली है. आखिर लोग कहां और किस पर भरोसा करें?

उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के पीछे वस्तुतः खुद भाजपा सरकार का अपराधियों के आगे नतमस्तक हो जाना है. राजनीतिक प्रश्रय पाकर भाजपाई भी अब कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. यहीं नहीं सरेआम बेलगाम होकर कानून वालों पर भी हाथ उठाने लगे हैं. भाजपा विधायक थाना-तहसील में जाकर पुलिस वालों पर मनमाने काम का दबाव बनाते हैं. एक महिला दारोगा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. कई जगह पुलिस वालो से हाथापाई भी की गई.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की जितनी बदनामी देश-विदेश तक हुई है वैसी कभी नहीं हुई थी. फिरौती, हत्या, अपराध और वसूली के बाद अब पुलिस रेप और गैंगरेप से भी बदनामी कराने में लगी है. प्रदेश में बाबा बुलडोजर की बड़ी चर्चाएं है लेकिन यह बुलडोजर शासन-प्रशासन से खिलवाड़ करने वालों पर क्यों नहीं चलता है? गरीबों की झुग्गी बस्तियों को उजाड़ने में देर नहीं लगाने वाला बुलडोजर बच्चियों की नृशंस हत्या और रेप करने वालो के घरों तक क्यों नहीं पहुंच रहा है?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.