ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही, काम-धंधे ठप

author img

By

Published : May 8, 2022, 5:35 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार में हर रोज महंगाई बढ़ रही है. बेरोजगारी बढ़ी है और काम-धंधे ठप है. उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला, कही ये बात
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला, कही ये बात

लखनऊः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर रोज महंगाई बढ़ रही है. अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा के राज में आम आदमी की कमर बुरी तरह से टूट चुकी है. पहले पट्रोल-डीजल, सीएनजी के दाम बढ़े अब दवाएं, खाद्य पदार्थ, परिवहन सभी कुछ महंगा हो गया है. महंगाई के कारण घर के घर ढह गए हैं. आय में कमी आई है, बेरोजगारी बढ़ रही है, कामधंधे ठप्प हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को अंधकारमय भविष्य की ओर धकेल दिया है. एक बार फिर घरेलू गैस सिलिंडर 50 रूपए महंगा हो गया है. सिलिंडर की कीमत एक हजार रूपये के पार हो गया है. घरेलू गैस के दामों में जिस तरह वृद्धि हो रही है उससे घरेलू अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है. घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है. बढ़ती महंगाई का असर यह भी हुआ है कि बड़ी संख्या में बच्चों की फीस न दे पाने से उनकी शिक्षा भी बाधित हुई है. हर दिन लूट रही भाजपा सरकार की ‘डबल डकैती‘ साबित हो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी रिजर्व बैंक ने अपना रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा की है. कई बैंकों ने घर-कार का लोन महंगा कर दिया है. इससे ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. लाखों कर्जदारों की हालत बिगड़ जाएगी. इसके साथ ही दवाओं के दामों में भारी वृद्धि हुई है. कई गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. मधुमेह-दिल और कैंसर जैसी बीमारियों के मरीजों को रोज दवा खानी पड़ती है.

एण्टीबायोटिक और स्टेराइड दवाओं की किल्लत हो रही है. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा राज में जनता दिन-ब-दिन कंगाल होती जा रही है. बैंकों में जमा वरिष्ठ नागरिकों की जमा पूंजी से उनका निजी खर्च चलता है, भाजपा सरकार ने उस पर भी हथौड़ा चला दिया है. छोटी जमा पूंजी वाले अब बैंकों से महंगा कर्ज लेकर भी सिर पर छत का सपना पूरा करने में समर्थ नहीं हो सकेंगे. भाजपा की कुनीतियों से गरीब अब गरीबी के दलदल में और गहरा धंसेगा जबकि भाजपा के पूंजीपति मित्र और ज्यादा मालामाल हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.