ETV Bharat / state

एडीजी लॉ एंड आर्डर धर्म गुरुओं को जताया आभार, जानें क्यों...

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न होने पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित अन्य लोगों का आभार जताया है. इसके साथ पुलिस अधिकरियों और पुलिस कर्मियों की तारीफ की.

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.

लखनऊ: प्रदेश में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न होने पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित लोगों आभार जताया है. इसके अलावा मोहर्रम (Muharram) ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकरियो और पुलिस कर्मियों की तारीफ की.

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.

बता दें कि प्रदेश भर में शुक्रवार को मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर पाबंद किया गया था. इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल के साथ आम-जनमानस से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की गई थी. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव और शहर में लोगों के साथ बैठक भी कर रहे थे. वहीं शुक्रवार की देर शाम तक प्रदेशभर में ताजियाओं को शांतिपूर्ण तरीके से दफनाने को लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने शुक्रवार की रात को अपना बयान जारी करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें-Muharram 2021: सूरजपुर के 'ताजिया' में दिखती है 'तिरंगे' की झलक

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न हुआ है. इसमें विशेष कर पुलिस विभाग उन लोगों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने पुलिस का साथ दिया. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराया है.


एडीजी एलओ ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में केवल इसी जनपद में दो पक्षों में आपस मे विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि विवाद भी केवल ढोल बजाने को लेकर हुआ था. लेकिन इस घटना का मोहर्रम से किसी तरह का सम्बंध नहीं पाया गया है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.