ETV Bharat / state

निजी प्रशिक्षण संस्थान को हड़पने की नीयत से प्राधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:06 AM IST

etv bharat
फर्जी हस्ताक्षर करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ में गोमती नगर विस्तार पुलिस ने जालसाजी के मुकदमे में मिर्जापुर के रहने वाले राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार पुलिस (Gomti Nagar Extension Police) ने जालसाजी के मुकदमे में मिर्जापुर के रहने वाले राजकुमार सिंह को शनिवार को गिरफ्तार (Fraudster arrested in Lucknow) किया है. आरोप है कि राजकुमार सिंह ने एहसास फाउंडेशन संस्थान में रहते हुए इस संस्था को कूट रचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़पने की साजिश रची थी. संस्थान के सचिव संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर गोमती नगर विस्तार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार सिंह वर्ष 2008 से एहसान फाउंडेशन संस्था के कर्मचारी के भांति कार्य करता था, जिनके विरुद्ध अजीत कुमार सिंह औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा वर्ष 2018 में शिकायत की गई कि प्रबंधक राजकुमार सिंह द्वारा फर्जी अंक पत्र दिया गया है. साथ ही निजी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान को हड़पने की नीयत से संस्था के फर्जी लेटर पैड पर काल्पनिक शर्ते लिखते हुए संस्था के प्राधिकारियों के कूटरचित हस्ताक्षर बनाए गए, जिसके सम्बंध में एहसास फाउंडेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह ने थाना गोमतीनगर विस्तार पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर किया गया था.

वहीं, पुलिस उप आयुक्त पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा निजी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान को हड़पने की नीयत से संस्था के दस्तावेजों की कूटरचित कर प्राधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. एहसास फाउन्डेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह ने इसी साल 8 अप्रैल को शिकायत की थी जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान को हड़पने की नीयत से दस्तावेजो को कूटरचित कर प्राधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले जसलसाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- मथुरा पुलिस का पोर्टल हुआ लांच, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.