ETV Bharat / state

UP Politics : आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभावार आयोजित करेगी समागम कार्यक्रम, देखिए रणनीति

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 2:30 PM IST

c
c

इंडिया गठबंधन में अपनी भूमिका और उत्तर प्रदेश में जमीन परखने की कड़ी में आम आदमी पार्टी खास रणनीति के तहत काम करेगी. पार्टी ने यूपी में विधानसभा स्तर पर समागम कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है. समागम के जरिए छोटे राजनीतिक दलों को पार्टी और इंडिया गठबंधन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभावार आयोजित करेगी समागम कार्यक्रम. देखें खबर



लखनऊ : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रही हैं. इंडिया गठबंधन और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर अभी से जुगत में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी को विस्तार देने के साथ ही गठबंधन के सहयोगियों को इस बार सहयोग देने की तैयारी शुरू की है. पार्टी नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में पार्टी को दिल्ली और पंजाब जैसा विस्तार तुरंत नहीं मिल सकता है. इसके लिए पार्टी को ग्रास रूट लेवल पर काम करना होगा. पार्टी इंडिया गठबंधन के सहारे उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ को और मजबूत करना चाहती है. इसलिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के सहारे उत्तर प्रदेश के जातीय समीकरण और जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश भी कर रही है.

हर विधानसभा पर समागम प्रोग्राम आयोजित करके गठबंधन को देंगे धार

आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को इंडिया गठबंधन से आने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने व उनके साथ चुनावी तालमेल बैठाने के लिए दीवाली के बाद से समागम कार्यक्रम शुरू करेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी ने अभी अपना सभी जिलों में जिला संगठन खड़ा किया है. साथ ही करीब 14 विभिन्न प्रकोष्ठों का भी गठन किया है. पार्टी के उत्तर प्रदेश के संयोजक संजय सिंह का कहना है कि कि सभी विधानसभा में जिला संगठन कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस समागम कार्यक्रम में जहां हम अपने पार्टी को मजबूत करने के साथी उसे विधानसभा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ तालमेल बैठाने का भी काम करेंगे. जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सदस्यों को फायदा हो. इस समागम कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को किस तरह से गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ जुड़कर काम करना है और गठबंधन के क्या दिशा निर्देश होंगे इसके बारे में अवगत कराएगी.


उत्तर प्रदेश की सीटों पर अभी चर्चा नहीं, यह बड़े नेता तय करेंगे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वंश राज दुबे ने बताया कि इंडिया गठबंधन में जो पार्टी जहां मजबूत है उसे वहां सीटों के हिस्सेदारी मिलेगी. इसी फार्मूले पर उत्तर प्रदेश में भी काम होगा. उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी अभी नई है पर हम धीरे-धीरे हर विधानसभा में अपनी पकड़ को मजबूत बना रहे हैं. अगर इंडिया गठबंधन में हमारी पार्टी को सीट मिलती है तो हम उसे सीट के साथ-साथ हर लोकसभा सीट पर सहयोगी दलों के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. यह हमारी पार्टी के लिए बेहतर मौका है. इसी को देखते हुए सभी जिलों में कार्यकर्ता समागम होगा और वहां पर लोकसभा चुनाव से जुड़ी हुई सारी रणनीति की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने कहा-घोसी उपचुनाव में भाजपा का अहम हारा, कांग्रेसी बोले जनता ने जुमलेबाजी और झूठ की राजनीति को नकारा

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में आप का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- वन नेशन, 20 इलेक्शन की जरूरत, जनता को दिया गारंटी कार्ड

Last Updated :Oct 5, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.