ETV Bharat / state

शाइन सिटी के मालिक और उसके भाई पर 50 हजार का इनाम घोषित

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:49 PM IST

शाइन सिटी का सीएमडी और उसका भाई अरबों रुपये की ठगी करने के बाद से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं. अब लखनऊ पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है.

लखनऊ.
लखनऊ.

लखनऊ: शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने दोनों भाइयों पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज होने के बाद फरार होने के चलते इनाम घोषित किया है. इन दोनों पर गोमती नगर, विभूतिखंड, हजरतगंज, बीकेटी, गोसाईगंज सहित कई थानों में करीब 3 से 4 हजार लोगों से अरबों रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस दोनों भाइयों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों भाई विदेश में है और वहीं से ठगी का कारोबार कर रहे हैं.


दोनों भाइयों पर अरबों रुपये हड़पेने का केस दर्ज
शाइन सिटी कंपनी के मालिक राशिद नसीम और आसिफ नसीम दोनों भाई हैं. आरोपी भाइयों ने हजारों लोगों से अरबों रुपये की धोखाधड़ी की है. इनकी कंपनी के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं. इन शातिर आरोपी भाइयों ने प्लाट व मकान दिलाने तथा अलग-अलग योजनाओं में निवेश करने का झांसा देकर लोगों की गढ़ी कमाई हड़प कर फरार हो गए हैं.

हाजिर न होने पर संपत्ति होगी कुर्क
आरोपियों भाइयों की कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ गोमती नगर थाने में डेढ़ सौ से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही इन आरोपी भाइयों की कंपनी शाइन सिटी ने दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी व मेरठ समेत कई जिलों में भी धोखाधड़ी किया हुआ है. लखनऊ पुलिस अब इन दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. लखनऊ पुलिस ने इन आरोपी भाइयों पर इनाम घोषित करने के बाद से ही दोनों की संपत्ति का ब्यौरा भी खंगालना शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मुख्तार के गुर्गे शोएब को एसआईटी ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी


ईडी खंगाल रही ठगी के शिकार हुए पीड़ितों का ब्यौरा
बता दें कि आरोपी दोनों भाइयों द्वारा की गई अरबों की ठगी के मामले की जांच अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी शुरू कर दी है. साथ ही ईडी के अधिकारी पीड़ितों का ब्यौरा भी खंगाल रही हैं. इन आरोपी भाइयों की कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ जिन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें पत्र भेजकर पूरे मामले के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी. सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय राशिद नसीम व आसिफ नसीम को विदेश से वापस लाने की कार्रवाई भी कर सकती है. सूत्रों का कहना है लखनऊ पुलिस ने भी आरोपियों को विदेश से वापस लाने के संबंध में पत्राचार किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.