ETV Bharat / state

राजधानी में मिले 34 नए डेंगू मरीज, 16 घरों को नोटिस जारी

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:13 PM IST

राजधानी में शुक्रवार को 34 डेंगू मरीज (dengue patient) पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (community health centers) के तहत चंदरनगर, इंदिरा नगर, अलीगंज, ऐशबाग, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, टूड़ियागंज, मलिहाबाद में केस पाए गए.

म

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को 34 डेंगू मरीज (dengue patient) पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (community health centers) के तहत चंदरनगर, इंदिरा नगर, अलीगंज, ऐशबाग, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, टूड़ियागंज, मलिहाबाद में केस पाए गए.

स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने लगभग 3009 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों (mosquito borne conditions) का सर्वे किया और कुल 16 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव (chemical spraying) किया गया.

स्वास्थ्य विभाग ( (health Department) ) की टीम ने लोगों से घर के आस-पास पानी जमा न होने देने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढक कर रखने, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने, मच्छररोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने की अपील कर रही है. इसके अलावा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां टीम साझा कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में टूटी ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन, कई ट्रेनों का आवागमन हुआ ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.