ETV Bharat / state

ललितपुर: थाने में गैंगरेप पीड़ित से रेप का मामला, SIT ने जांच शुरू की

author img

By

Published : May 11, 2022, 7:52 AM IST

etv bharat
lalitpur rape in police station sit

ललितपुर जिले के पाली थाने में गैंगरेप पीड़ित किशोरी से रेप के मामले में शासन के निर्देश पर एसआईटी का गठित की गयी. टीम ने जांच मंगलवार को शुरू कर दी. एसआईटी जल्द ही पाली थाना और दुष्कर्म पीड़ित के घर पहुंचेगी.

ललितपुर: थाना पाली परिसर में गैंगरेप पीड़िता से थानाध्यक्ष के दुष्कर्म करने के मामले में शासन के निर्देश पर डीआईजी ने एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम में एसपी सिटी झांसी विवेक त्रिपाठी के अलावा झांसी और ललितपुर के एक-एक सीओ को भी शामिल किया गया है. टीम जल्द ही ललितपुर के थाना पाली और पीड़ित के घर के साथ ही भोपाल और दूसरी जगहों पर जाकर जांच करेगी.

दुष्कर्म पीड़ित ने आरोप लगाया था कि बयान दिलाने के बहाने उसे थाने बुलाया गया और थानाध्यक्ष ने परिसर स्थित अपने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष, एक महिला एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

थाना पाली अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ पाली के चार युवकों ने भोपाल ले जाकर गैंगरेप किया था. उसे तीन दिन तक भोपाल में ही रखा गया था. इसके बाद आरोप उसे ललितपुर के पाली थाने के पास छोड़कर चले गए थे. यहां तत्कालीन थानाध्यक्ष ने उसे उसकी मौसी को सौंप दिया था.

अगले दिन बयान लेने के लिए पीड़ित को थाने में बुलाया गया. उसी दिन शाम को थानाध्यक्ष ने थाना परिसर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष, एक महिला और चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दो दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

इस मामले में थाना में तैनात 29 पुलिसकर्मियों को एडीजी कानपुर जोन से लाइन हाजिर कर दिया था. थाने में पूरा नया स्टाफ तैनात किया गया है. झांसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने इस मामले को लेकर नाराजगी जतायी थी.

ये भी पढ़ें- गलत बिलिंग की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री के तीखे तेवर, कहा- तत्काल कार्रवाई की जाए

ललितपुर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि पाली प्रकरण में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इसमें एसपी सिटी झांसी, एक सीओ झांसी और एक ललितपुर के सीओ को टीम में शामिल किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.