ETV Bharat / state

ललितपुर कांड: पीड़िता से जिला अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, ये आश्वासन दिया

author img

By

Published : May 4, 2022, 12:13 PM IST

Updated : May 4, 2022, 9:55 PM IST

अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ललितपुर गैंगरेप पीड़िता से सरकारी अस्पताल में मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा.

ललितपुर: नाबालिग के साथ गैंगरेप और फिर दारोगा द्वारा रेप करने के मामले में सियासत गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ललितपुर पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की. अखिलेश ने पीड़िता की मां को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया. कहा कि थाने भाजपा सरकार में अराजकता का केंद्र बन गए हैं. सरकार बिना भेदभाव के पीड़िता की मदद करे. सपा पीड़िता की मदद करेगी.

क्या है पूरा मामला ?
ललितपुर के पाली क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग के साथ थाने के सरकारी क्वार्टर में थाना प्रभारी के रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आपबीती एसपी को सुनाई तो उन्होंने आरोपित इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के साथ केस दर्ज करने का आदेश दिया. इस मामले में थाना पाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक समेत करीब 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

ललितपुर कांड को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला.

ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को पाली के ही 4 लोग विगत 22 अप्रैल को बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए. जहां पर नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन के पास गलियों में छिपाकर रखा गया. आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के साथ तीनों व्यक्तियों द्वारा लगातार 3 दिन तक दुष्कर्म किया गया. वहीं, 26 अप्रैल को चारों ने लड़की को थाना पाली में छोड़कर भाग गए.

थाने में भी दुष्कर्म
महिला ने बताया कि पाली में तैनात दारोगा ने लड़की को उसकी मौसी के पास छोड़ दिया. मौसी ने लड़की को 2 दिन के लिए दुराचार करने वाले एक युवक की बहन के पास भेज दिया. महिला ने बताया कि 27 अप्रैल को सुबह थाने में उसकी लड़की को फिर से बुलाया गया. जहां लड़की का बयान लिया गया. वहीं, आरोप है कि जैसे ही शाम हुई, उसकी मौसी लड़की को थानाध्यक्ष के पास कमरे में ले गई जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद लड़की को पुन: मौसी को सौंप दिया गया. इसकी कोई भी सूचना लड़की के माता-पिता को नहीं दी गई.

पुलिस अधीक्षक ने दिया मामला दर्ज करने का निर्देश
बताया कि 30 अप्रैल को उसकी लड़की को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. बच्ची की काउंसलिंग की गई तो उसने सारी घटना बताई. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. एसपी के आदेश पर पुलिस ने चंदन, राजभान, हरीशंकर, महेंद्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज और गुलाबबाई अहिरवार के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं, एडीजे कानपुर ने मामले का संज्ञान में लेकर थाना पाली का निरीक्षण किया और पाली थानाध्यक्ष तिलक धारी सरोज को निलंबित कर दिया. एडीजे कानपुर ने इसकी जांच डीआईजी झांसी को सौंपी है. थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, प्रयागराज से आरोपी तिलकधारी सरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दरोगा को फोन की लोकेशन के आधार पर प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को ललितपुर ला रही है.

इसे भी पढे़ं- ललितपुर में गैंगरेप की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिग से दारोगा ने किया रेप

Last Updated :May 4, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.