ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में भाजपा सरकार ने वो काम कर दिखाया जो 20 साल से अटका था, जानें क्या था वह काम

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:06 PM IST

लखीमपुर खीरी में अस्पताल रोड पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था. 20 साल से रोड के किनारे के दुकानदारों ने 10 से 15 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था. इससे लोगों को परेशानी हो रही थी.

लखीमपुर खीरी में अतिक्रमण
लखीमपुर खीरी में अतिक्रमण

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले 20 साल से जो काम नगर पालिका प्रशासन नहीं कर पाया था वह सोमवार को भाजपा सरकार में देखते ही देखते हो गया. योगी बाबा का बुलडोजर शहर की संकटा देवी रोड पर चला तो एक के बाद एक दुकानें तोड़ता चला गया. यह दुकानें व्यापारियों ने अतिक्रमण कर बना ली थीं, जिससे अस्पताल रोड पर आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. एसडीएम श्रद्धा सिंह की अगुवाई में सोमवार को संकटा देवी रोड पर बुलडोजर चला तो व्यापारी देखते ही रह गए. हालांकि, व्यापारियों को पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया था.

सोमवार को शहर का बाजार बंद था पर 10:00 बजे के बाद से ही नगरपालिका की टीमें नायब तहसीलदार, तहसीलदार और नगरपालिका का अमला लेकर संकटा देवी बड़े चौराहे पर पहुंच गए. व्यापारियों को भी लग गया कि आज कुछ न कुछ होकर रहेगा. प्रशासन ने 10 दिन पहले इस इलाके में नोटिस चस्पा की थी. किसी की 10 फुट सड़क पर दुकान बनी थी तो किसी की दुकान 15 फीट तक सड़क पर आ रही थी. नोटिस के बाद व्यापारियों से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा भी जा रहा था, पर व्यापारी हर साल की तरह सोच रहे थे कि इस बार भी अतिक्रमण अभियान टल जाएगा.

लेकिन दोपहर को एसडीएम शृद्धा सिंह पहुंचीं और बुलडोजर गरज उठा. दालमोठ नमकीन की कथित तौर पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने बताया कि संकटा देवी रोड काफी चौड़ा है लेकिन इस पर पुराने समय से नालों तक दुकानें बना ली गईं हैं. पिछले साल से ही नपाई कराकर नगर पालिका ने दुकानदारों को नोटिस दिए थे पर दुकानदारों ने पक्का अतिक्रमण नहीं हटाया. तभी आज कार्रवाई हो रही है.

ये भी पढ़ेंः Gorakhpur Police ने मर चुके व्यक्ति पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा, पढ़ें हत्याकांड की रोचक कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.