ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में फिर कोरोना अटैक, सीएचसी प्रभारी समेत मिले तीन मरीज

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 12:17 PM IST

लखीमपुर खीरी में फिर कोरोना अटैक
लखीमपुर खीरी में फिर कोरोना अटैक

खीरी जिले में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे ही सही बढ़ने लगा है. यहां एक सीएचसी प्रभारी समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात है कि जांच में तीनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केस तीन हो गए हैं.

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इस बार वायरस ने एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है. वहीं खीरी जिले में एक सीएचसी प्रभारी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे हड़कंप मच गया है.

सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. छठ पर्व के बाद से कोरोना एक बार फिर एक्टिव हो गया है. दक्षिण के राज्यों से लोग आए हैं, हो सकता है उनसे वॉयरस फिर आ गया हो. सीएमओ कहते हैं कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से सावधान रहने की जरूरत है.

तीनों पॉजिटिव लोगों को कोरेंटिन किया गया है. सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर का कहना है कि डॉक्टर के जो जो संपर्क में आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है. डॉक्टर ने शुक्रवार को अपनी एंटीजन जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ डॉक्टर शैलेन्द्र भटनागर ने तत्काल आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए थे. सीएमओ ने बताया कि निघासन, पलिया और बेहजम में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. खास बात यह है कि इन तीनों ही मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं पाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यह पॉजिटिव आए हैं.

इसे भी पढ़ें-आज से खुलेगा दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व , जानिए घूमने जाने के लिए क्या करना होगा

सीएमओ डॉक्टर भटनागर ने कहा कि छठ पर्व के बाद भीड़ भाड़ बड़ी थी, लोग दूसरे प्रदेशों से खीरी जिले में आए थे. पूर्वांचल के लोग छठ का पर्व को मनाते हैं और खीरी जिले में पूर्वांचल के तमाम लोग रहते हैं. इससे खतरा बढ़ा है. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. लोग मास्क जरूर लगाएं. हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी का पालन ज्यादा से ज्यादा करें.

बता दें कि खीरी जिले में इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की तादाद तीन हो गई है, जिसमें एक सीएचसी प्रभारी भी शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 15, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.