ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनावः लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना, महिला प्रस्तावक के कपड़े खींचे

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 8:15 AM IST

लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना गया.
लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना गया.

यूपी के लखीमपुर खीरी में सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार से नामांकन के दौरान पर्चा छीनने का वीडियो वायरल हुआ है. सपा का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने पर्चा छीनने के साथ अभद्रता की.

लखीमपुर खीरीः जिले में भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ. पसगवां ब्लॉक पर गुरुवार को नामांकन करने पहुंची सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह का पर्चा छीनकर फाड़ दिया गया और अभद्रता की गई. वहीं, ऋतु सिंह की एक प्रस्तावक अनीता को पुलिस सुरक्षा के सामने ही कुछ लोग कपड़े पकड़कर घसीटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा सांसद की शह पर भाजपा समर्थकों ने अनीता को उठा ले जाने की कोशिश की. वहीं, समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है.

वहीं, पलिया में कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा से ही उठाने का प्रयास किया गया. इसके अलावा लखीमपुर सदर में भी सपा प्रत्याशी वीरेंद्र वर्मा का पर्चा छीन लिया गया. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने फिल्मी अंदाज में भाजपा के अलावा किसी भी प्रत्याशी को नामांकन न कराने के लिए फील्डिंग लगाई थी.

लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना गया.

समाजवादी पार्टी की पसगवां ब्लॉक से प्रत्याशी ऋतु सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन करने से भाजपा के लोगों ने उन्हें रोका. किसी तरह वो अंदर दाखिल हो गईं तो उनका बैग छीन लिया. छीना-झपटी में ब्लाउज फाड़ दिया और साड़ी भी खोल दी. सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा, मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नामांकन परिसर के अंदर थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की शह पर भाजपा के नेताओं ने नंगा नाच किया.

इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जगह BJP और सपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, सीतापुर में चली गोली, जानिए LIVE अपडेट

सपा एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. फिल्मी अंदाज में सड़क पर एक युवक को लिटा दिया और सपा की गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो गया, ये तो बिल्कुल फिल्मी सीन है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रसाशन के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने ही एक महिला के साथ अभद्रता की गई. बता दें कि पसगवां में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा की रिश्तेदार शिखा सिंह भाजपा प्रत्याशी है. वहीं, पलिया में कांग्रेस प्रत्याशी राजन यादव को पुलिस के सामने कुछ लोग खींचने का प्रयास कर रहे थे. कांग्रेस नेता सैफ अली नकवी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है. उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.

'योगी के गुंडे कर रहे महिला का अपमान'

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी ऋतु सिंह की प्रस्तावक अनीता को भाजपा समर्थकों के खींचतान और कपड़े पकड़कर खींचने के वीडियो को अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा है कि सत्ता के भूखे चुनाव जीतने के लिए योगी के गुंडे नारी का अपमान कर रहे हैं.

Last Updated :Jul 9, 2021, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.