ETV Bharat / state

कुशीनगर में मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पंचायत सचिव ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:49 PM IST

कुशीनगर में एक ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) बनाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है.

पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो
पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो

पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो

कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा ब्लाक (Vishunpura Block) के खरसाल बबुईया ग्राम सभा के प्रधान से रिश्वत लेते ग्राम पंचायत सचिव (Gram Panchayat Secretary) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्राम पंचायत के सचिव मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) बनाने के नाम पर खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वायरल हुआ वीडियो विशुनपुरा ब्लाक (Vishunpura Block) क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरसाल बबुईया का बताया जा रहा है. वीडियो में इस गांव के ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) राघवेन्द्र पटेल ग्राम सभा का परिवार रजिस्टर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ग्राम विकास अधिकारी (village development officer) से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के बाद लेने आया है. जिसके प्रमाणपत्र देने का खर्चा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मांगा जा रहा है. मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) बनवाने के एवज में व्यक्ति पहले 2 सौ रुपये देना चाहता है. जिस पर ग्राम सचिव नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, पास में बैठा दूसरा व्यक्ति 3 सौ रुपये देने को कहता है. इस पर ग्राम विकास अधिकारी को 3 सौ रुपये दिया जा रहा है. जिसे लेकर वे अपने पॉकेट में रख रहे हैं. वीडियो गांव की महिला प्रधान मिनटी मिश्रा के दरवाजे का ही बताया जा रहा है.

विशुनपुरा ब्लाक (Vishunpura Block) के खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह (Block Development Officer Sushil Kumar Singh) ने बताया कि वीडियो उनके सामने आया है, जो खरसाल बबुईया हरपुर का है. जिसे देखने के बाद सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है. जांच के बाद सख्त और उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- ITBP के जवान ने रेप पीड़ित के भाई को फंसाने के लिए रची ये बड़ी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.