ETV Bharat / state

ITBP के जवान ने रेप पीड़ित के भाई को फंसाने के लिए रची ये बड़ी साजिश

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:10 AM IST

मुजफ्फरनगर में ITBP जवान ने रेप पीड़ित के भाई को फंसाने के लिए साजिश रची. गुरुवार को उसकी पोल खुल गयी और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसकी इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharatitbp jawan in muzaffarnagar मुजफ्फरनगर में ITBP जवान मुजफ्फरनगर में रेप पीड़ित के भाई के खिलाफ साजिश रेप पीड़ित के भाई को फंसाने के लिए साजिश

मुजफ्फरनगर: एक समझौता करने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के नाबालिग भाई को फंसाने की साजिश आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) के जवान ने रची थी. वो अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में फैसले का दबाव बना रहा था, इसलिए उसने अपनी मुंहबोली बहन और एक साथी की मदद से दो लाख रुपये में एक महिला को इसके लिए तैयार किया. किशोर को होटल में बुलाकर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की कोशिश की और पुलिस ने महिला और उसकी चचेरी बहन को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किए है और इसके बाद मुचलके पर छोड़ दिया.

मुजफ्फरनगर में रेप पीड़ित के भाई के खिलाफ साजिश को लेकर मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दोपहर में एक युवती ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उसकी शादीशुदा चचेरी बहन को तीन युवक अपहरण कर होटल में ले गए है. पुलिस होटल में पहुंची तो किशोर और महिला कमरे में मौजूद मिले. महिला ने किशोर पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. मगर, तलाशी में पुलिस को कमरे से तमंचा नहीं मिला. मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर जांच पड़ताल की. सूचना देने वाली युवती को थाने बुलाकर कर पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, युवती ने बताया कि शुक्रताल क्षेत्र निवासी सुबोध आईटीबीपी का जवान है. वह जम्मू में तैनात हैं. सुबोध ने उसे मुंहबोली बहन बनाया था. उसने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिए एक युवती तलाशने को कहा. युवती ने अपनी शादीशुदा चचेरी बहन को दो लाख रुपये देने की बात करते हुए इस काम के लिए राजी कर लिया. एक लाख मुकदमा दर्ज होने और एक लाख बाद में देने का वादा किया.

सुबोध ने अपने साथी अजमेर की मुलाकात अपनी मुंहबोली बहन से कराई. इसके बाद मिस्ड कॉल कर किशोर से युवती की शादीशुदा चचेरी बहन ने बात करनी शुरू की. लगातार बात करते हुए दबाव बनाकर किशोर को होटल में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की. इतना ही नहीं दुष्कर्म का भी आरोप लगा दिया. पुलिस ने मुजफ्फरनगर में ITBP जवान (itbp jawan in muzaffarnagar) की साजिश नाकाम कर दी.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में 30 मिनट हवा में घूमता रहा स्पाइसजेट का विमान, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो मुंबई वापस लौटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.