ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पीआरओ मामला: एसडीएम ने किया सभी पक्षों को तलब

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:49 PM IST

पूर्ववर्ती सरकार मे मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ के मामले में एसडीएम कल्पना जायसवाल ने सभी पक्षों को 14 जून को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है.

कुशीनगर: भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार मे मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ बनकर लाभ उठाने वाले सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने जगह पर दुसरे व्यक्ति से काम कराने के खुलासे के बाद विभागीय जांच के साथ ही डीएम के आदेश पर एसडीएम कल्पना जायसवाल ने भी जांच शुरु कर दी है. उन्होंने मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया था. अगली तारीख 14 जून तय की गई है.

पूर्व मंत्री के पीआरओ के रुप में पूरे पांच साल अहम भूमिका निभाने वाले कसया क्षेत्र के खेसारी गिदहा निवासी की बतौर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रुप में नियुक्ति और अपनी अनुपस्थिति में दूसरे से कार्य कराए जाने के मामले का बीते दिनों मीडिया ने खुलासा किया था. घटनाक्रम के खुलासे के बाद विभागीय जांच तत्काल शुरु हो गई थी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- बिना जांच पड़ताल किए प्रदर्शनकारियों को दी जा रही बुलडोजर से सजा

इसी के साथ जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम को प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी. सूत्र बताते है कि जांच को आगे बढाते हुए एसडीएम कल्पना जायसवाल ने इस मामले में सभी पक्षों को तलब किया था. सभी का हस्ताक्षर बनावने के बाद पुन: सभी को 14 जून को साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.