ETV Bharat / state

कम्युनिस्ट नेता सगीर ने थामा सपा का दामन, कहा - सपा के समाजवाद को जन-जन तक ले जाएंगे

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 1:29 PM IST

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सगीर आलम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनका कहना है कि पार्टी अपने निती की लिक से हट गई है.

etv bharat
कम्युनिस्ट नेता सगीर

कुशीनगर: पूर्व विधायक मरहूम असगर अली के भाई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (bhartiya Communist Party of India) के वरिष्ठ नेता सगीर आलम (communist leader Sagir) ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (MLC Swami Prasad Maurya) के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सगीर आलम ने कहा कि सपा के समाजवाद को वह जन-जन तक ले जाएंगे और उन्हें मिलने वाली जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वाह करते हुए सूबे में सपा की सरकार बनाएंगे.

दरअसल, अपने समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंचे वरिष्ठ नेता सगीर आलम को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Former Cabinet Minister Swami Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी की सदस्यता के बाद सगीर आलम ने कहा कि वह पूर्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में थे, जो किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, गरीबों के हित में कार्य करती थी. लेकिन अब समय बदल चुका है, क्योंकि पार्टी अपने निती की लिक से हट गई है. यही कारण है कि वे किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, गरीबों की मदद करने वाली और उनके मामलों को प्राथमिकता से देखने वाली समाजवादी पार्टी की साइकिल में सवार हो गए हैं. आने वाले समय में वह समाजवाद के नारे को पूरे कुशीनगर जनपद में बुलंद करेंगे. पार्टी हाईकमान और स्थानीय नेतृत्व की जो भी जिम्मेदारी उनको मिलेगी वह उसका अक्षर से पालन करते हुए सुबे में सरकार बनाने के लिए जी जान से लग जाएंगे.

कहा कि समाजवादी पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में सबसे बेहतर प्रदेश चला रहे थे. आज कोई भी जनपद ऐसा नहीं है, जहां अपराधियों के हौसले बुलंद ना हो, कुशीनगर जनपद में ही जगह-जगह एटीएम और बैंकों के ताले टूट रहे हैं, व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, किसानों को उनके गन्ने का वाजिब मूल्य नहीं मिला, जिससे वह भी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी की ओर ही सभी की निगाहें उठी है, क्योंकि वहीं, ऐसी पार्टी है, जो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाती है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पटरी दुकानों में लगी आग, 25 दुकानें जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.