ETV Bharat / state

कौशांबी में तिहरे हत्याकांड पर सियासत शुरू, सपा विधायक और अखिलेश यादव ने साधा निशाना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 8:41 AM IST

कौशांबी में तिहरे हत्याकांड पर सियासत शुरू हो गई है. सपा विधायक और अखिलेश यादव ने इसे लेकर पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है. दोनों ने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

सपा विधायक पूजा पाल ने ये कहा.

कौशांबीः जिले में जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में सियासत शुरू हो गई है. एक ओर जहां विपक्षी पार्टियां ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है वहीं उनके नेता पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने और सियासत गर्म करने पहुंच रहे हैं.सपा विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस समय घोर कलयुग चल रहा है.

बता दें की शुक्रवार की सुबह कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस गांव में जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और उन्होंने आरोपियों समेत कई घरों को और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक विधि कार्रवाई शुरू कर दी.

Etv bahrat
अखिलेश यादव ने ट्वीट से साधा निशाना.

वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही विपक्षी पार्टियों ने भी इस मामले में सियासत शुरू कर दी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौशांबी में दलित समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सोते समय गोली मारकर की गयी हत्या व उसके बाद भड़के गुस्से और आगजनी से आसपास के सभी स्थानों में तनाव व्याप्त है. इस जघन्य हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच हो और दलित समाज को इंसाफ़ मिले. भाजपा काल में दलित-उत्पीड़न बढ़ने के कारणों की भी गहरी जांच-पड़ताल होनी चाहिए.

वहीं, चायल से सपा विधायक पूजा पाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. पूजा पाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. पूजा पाल ने कहा कि सपा पीड़ित परिवार के साथ है. उनकी न्याय की लड़ाई सपा लड़ेगी.

मीडिया से बात करते हुए विधायक पूजा पाल ने कहा कि हम लोग पीड़ित परिवार से आकर मिले हैं. कहीं न कहीं शासन प्रशासन की ढिलाई है. हम लोगों ने परिवारजन से बात की तो पहले इसी प्रकरण गंभीर था. जमीन को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि शासन प्रशासन को उन्होंने इस मामले को अवगत कराया था कि हमारे लोग के साथ ज़्यादती हो रही है. बाहरी लोगों को यहां लाकर बसाया जा रहा है.

विधायक पूजा पाल ने कहा कि यह ग्राम सभा की जमीन है, जहां पर जो रह रहा है, उसी को मिलनी चाहिए, ये नियम है. इन लोगो के द्वारा ये बताया जा रहा है की इन लोगो को भगाया जा रहा है. मैं शासन-प्रशासन से कहूंगी की जो आप लोगो की ग़लती की वजह से इतना बड़ा ये कांड हुआ है.

मुझे ये लगता है की अगर इन लोगो को थाने से ही सहयोग हो जाता तो ये कांड नही देखने को मिलता. ज़मीन के मामले में तीन लोगों की हत्या करना ये कहा कि न्याय की बात है. घोर कलयुग है, इसकी जितनी निंदा कर लूं कम है. शासन-प्रशासन से चाहती हूं कि जिन लोगो ने कानून हाथ में लिया है, उनको सज़ा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय मे ऐसी घटना करने वाले को सौ बार सोचना पड़े.



ये भी पढे़ंः कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी

ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े ज्वेलर को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.