ETV Bharat / state

दिनदाहेड़ ज्वेलर को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:37 PM IST

कौशांबी में ज्वेलर से लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल भी हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान बरामद किया है.

Etv Bharat
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

कौशांबी: जिले में शुक्रवार शाम हुई गोल्ड व्यापारी लूट कांड में शामिल बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग में हुई.

गौरलतब है कि समसपुर निवासी अनिल सोनी के साथ घमसेड़ा मार्ग पर शुक्रवार शाम को अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोना और नगदी लूट लिया था. लूट कांड की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी बीच मंगलवार सुबह मुखबिर ने बताया कि लूट कांड के बदमाश गुगवा की बाग में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बैठे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और चरवा एसओ की संयुक्त टीम गुगवा के बाग में पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश आशीष निषाद के पैर और विजय सोनी के हाथ में गोली लगी. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़े-यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार, 3 के पैर में लगी गोली

पुलिस ने आरोपियों के दो अन्य साथियों राहुल कुमार और सूरज पासी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से पुलिस को लूटे गए सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक, 2 तमंचा, 11 मोबाइल, आभूषण तौलने वाली मशीन और 2410 रुपये बरामद किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच में मुद्दे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाशों से मिलकर पूरे मामले की छानबीन की.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन पहले थाना चरवा में एक ज्वेलर जब अपनी दुकान बंद करके आ रहा था, उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें शामिल बदमाशों को चिन्हित करने के लिए एसओजी की टीम लगी हुई थी. आज सटीक सूचना प्राप्त हुई थी कि चरवा थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी लूट के माल को बटवारा करने के लिए इकट्ठा होने वाले है. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. पुलिस टीम से घिरता हुआ देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में किए गए फायरिंग पर दो बदमाश घायल हुए हैं. इस मामले में कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटे गये सोने चांदी के आभूषण और हथियार बरामद हुए हैं. चार बदमाशों में से तीन की क्रिमिनल हिस्ट्री मिली है.


यह भी पढ़े-Encounter In Kaushambi : लूट गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, माघ मेले में भी कई घटनाओं को दिया था अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.