ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:58 PM IST

यूपी के कौशांबी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

seven miscreants arrested
सात बदमाश गिरफ्तार

कौशांबी: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक था. इसके कारण पुलिस लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है. बीती रात पुलिस भ्रमण कर रही थी, तभी कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो यह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना सैनी थाना क्षेत्र के कृष्णा सिंह डिग्री कॉलेज के पास की है. मंगलवार की देर रात सैनी पुलिस चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इसके बाद पुलिस को डिग्री कॉलेज के पास कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस उन्हें रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

गोली लगने से घायल जगदीश इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. यह कहीं चोरी करने के फिराक में था. मगर पुलिस की सतर्कता के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके. पुलिस ने घायल जगदीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सभी गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी अभी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है अभी पूछताछ की जा रही है.

इनसे कई और घटनाओं का खुलासा होना बाकी है. पुलिस को उम्मीद है कि आसपास हुई चोरी की घटनाओं में भी इनका हाथ है. जल्द ही इनसे पूछताछ के बाद सामान भी बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक यह गैंग बाइक चोरी लूट अन्य कई जघन्य अपराध को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.