ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में शिक्षा का अभाव, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य का बयान

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:22 PM IST

निर्मला पटेल  बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या
निर्मला पटेल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या

कौशांबी जिले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले के अपने दो दिवसीय दौरे पर रहीं, उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कौशांबी जिले में शिक्षा का बड़ा अभाव है.

कौशांबीः जिले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. कौशांबी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद है. आयोग की सदस्य ने अपने दौरे में मीडिया से रूबरू होते हुए एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कौशांबी जिले में शिक्षा का बड़ा अभाव है. यही कारण है कि यहां बाल अपराध ज्यादा दिख रहा है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अभियान चलाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.

बाल अधिकार आयोग की सदस्य निर्मला पटेल बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले के अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची. जहां उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन जिला अस्पतालों का निरीक्षण किया. वहीं अपने दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड आदि जगह का दौरा कर जिले में बाल अपराधों की गहन समीक्षा की. इसके बाद वह कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़ित के गांव जाकर किशोरी से मिलकर उसका हालचाल भी जाना.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल

यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कहा- "सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं"

यहां बाल अपराधों की समीक्षा के बाद आयोग की सदस्या निर्मला पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी की शिक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कौशांबी जिले में जिस प्रकार बाल अपराध बढ़ रहा है. इसका प्रमुख कारण शिक्षा का अभाव है.

आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने बताया कि आज उन्होंने वन स्टॉप सेंटर और किशोर न्याय बोर्ड में समीक्षा के दौरान कई बालक और बालिकाओं से बात की. जिससे यह पता चला कि कोई भी बालक और बालिका पांचवी से ज्यादा पढ़ाई नहीं की है. उन्होंने डीएम एसपी और सीडीओ को निर्देश दिया कि जुलाई महीने में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को पढ़ाई की ओर ध्यान आकर्षित करें. जब लोगों का ध्यान पढ़ाई की ओर आकर्षित होगा, तो बाल अपराधों में कमी आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.