ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के जिले में बाढ़ पीड़ितों को खाने के लाले, प्रशासन अनजान

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 7:19 PM IST

etv bharat
कौशांबी में बाढ़

कौशांबी में बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए हैं. ऐसे में गांव के बाशिंदों को कई मुसीबतों का सामान करना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें प्रशासन द्वारा कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

कौशांबीः यमुना में बाढ़ आने से जिले के लगभग 40 गांव प्रभावित हो गए हैं. यमुना इन दिनों खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. यमुना का पानी ग्रामीणों के घरों में घुसने लगा है, जिसके चलते लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से कुछ गांवों का संपर्क भी टूट गया है. ग्रामीणों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

जिला प्रशासन ने बताया कि भरतपुर से लगभग चार दिन पहले 25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे यमुना में बाढ़ आ गई है. जिले के लगभग 40 से 42 गांव बाढ़ की जद में हैं. यमुना नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर यानि 87.7 मीटर ऊपर बह रही हैं. यही कारण है कि यमुना नदी के किनारे पड़ने वाले गांव मल्लिहपुर, पिपरहटा कटैया, पभोषा, महेवाघाट, यमुनापूत गांव मे पानी बढ़ने से तबाही मची है और गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो चुके हैं. कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, तो कुछ लोग वहीं जीवनयापन करने को मजबूर हैं.

बाढ़ पीड़ित

पढ़ेंः बाढ़ पीड़ित गांवों का डीएम ने किया दौरा, राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने के लिए कर्मचारी तैनात

बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि दो दिन से विद्युत आपूर्ति रोक दी गयी है. लोगो को मोमबत्ती के सहारे रात गुजारनी पड़ती है. सब से ज्यादा परेशानी मोबाइल चार्जिंग की हो रही है. मोबाइल चार्ज न होने से रिश्तेदारों से भी संपर्क टूट गया है. बाढ़ के पानी से पूरी फसल बर्बाद हो गयी है. इससे मवेशियों को चारा की दिक्कत हो रही है. लोग 10 रुपये देकर दूसरे गांव नाव से जाते हैं तब जाकर मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था बन पाती है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि डीएम सुजीत कुमार शनिवार को कौशांबी थाना दिवस में गए थे. इस दौरान उन्होंने तराई गांव में जाकर निरीक्षण किया और खानापूर्ति कर वापस चले आए.

पढ़ेंः अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए अधिकारियों को निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.