ETV Bharat / state

अवैध रूप से चल रहे 2 डिलीवरी सेंटरों पर SDM की छापेमारी, संचालकों पर FIR

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:43 PM IST

यूपी के कासगंज में अवैध रूप से चल रहे 2 डिलीवरी सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए SDM रितु सिरोही ने सील कर दिया और सेंटर संचालकों पर FIR दर्ज कराई है.

ETV BHARAT
कासगंज

कासगंज: जनपद में अवैध रूप से चल रहे डिलीवरी सेंटरों पर प्रशासन का चाबुक चला है. कासगंज के सहावर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे 2 डिलीवरी सेंटरों पर SDM रितु सिरोही ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों डिलीवरी सेंटरों को सीज कर दिया है. सेंटर संचालकों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

जिले की सहावर तहसील क्षेत्र में प्रशासन को काफी समय से अवैध डिलीवरी सेंटर और हॉस्पिटल संचालित किए जाने की जानकारी मिली थी. इसी के चलते सहावर उप जिलाधिकारी रितु सिरोही और सहावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ मकसूद आलम ने अवैध रूप से चल रहे इन डिलीवरी सेंटरों पर छापेमारी की.

छापेमारी में विमलेश हॉस्पिटल और बीना हॉस्पिटल पर जांच के दौरान डॉक्टर नदारद मिले. जबकि हॉस्पिटल में मरीज भर्ती थे. हॉस्पिटल के कर्मचारी मानक के अनुरूप हॉस्पिटल चलने का कोई वैधानिक प्रपत्र नहीं दिखा सके. जिसके बाद एसडीएम ने इन दोनों डिलीवरी सेंटरों को सील कर दिया. चिकित्साधीक्षक मकसूद आलम के द्वारा सील किए गए. दोनों हॉस्पिटल के संचालकों पर सहावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

वहीं, उप जिलाधिकारी ने सहावर हॉस्पिटल पर छापेमारी की निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के बाहर नियमानुसार बोर्ड पर एक भी डॉक्टर और कर्मचारी का नाम नहीं लिखा मिला. जिसके बाद और जिलाधिकारी ने उक्त हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को सहावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया. उप जिलाधिकारी रितु सिरोही ने बताया कि दोनों सेंटर पर अवैध रूप से प्रश्न किया जा रहा था. इसके चलते दोनों सेंटरों को सील कर दिया गया है और सेंटर संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं:चौथी क्लास की छात्रा ने 30 सेकंड में गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.