ETV Bharat / state

कासगंज: पशु व्यापारी से हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:34 AM IST

उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस ने 21अक्टूबर को पशु व्यापारी से हुई लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.

पशु व्यापारी से हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

कासगंज: जिले की पटियाली कोतवाली पुलिस ने बीती 21 अक्टूबर को पशु व्यापारी से हुई लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस पुछताछ में आरोपी ने लूट में शामिल दो अन्य साथियों के नाम बताए हैं.

पशु व्यापारी से हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • मामला पटियाली कोतवाली के दरियावगंज का है.
  • 21 अक्टूबर को पशु व्यापारी महावीर पशु खरीदने के लिए बड़ी रकम लेकर अलीगंज जा रहे थे.
  • तीन बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को लूटने का प्रयास किया.
  • जब लूट का विरोध किया तो बदमाश व्यापारी के पैर में गोली मारकर फरार हो गए.
  • रविवार को मुखबिर की सूचना पर इस लुट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस पुछताछ में लुटेरे ने लूट में शामिल दो अन्य साथियों के नाम बताएं हैं.
  • राजेश और मुकेश दोनों के नाम है.

यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर सप्ताह: आज टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री

21 अक्टूबर को पशु व्यापारी से हुई से लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताएं है. राजेश और मुकेश दोनों के नाम है.
गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ

Intro:कासगंज जनपद में बीती 21 अक्टूबर को हुई लूट की घटना में शामिल लुटेरे को आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है लुटेरे के पास से नाजायज तमंचा एवं कारतूस की पुलिस ने बरामद किए हैं। लुटेरे ने लूट में शामिल और भी कई साथियों के नाम बताएं।Body:वीओ-1-मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली के दरियावगंज का है जहां बीती रात पटियाली पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर नहर पुल से रविवार देर रात एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मौके से गिरफ़्तार कर जेल आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को पशु व्यापारी महावीर पुत्र सियाराम निवासी ल्यौडइया थाना पटियाली जो पशु खरीदने बड़ी रकम लेकर अलीगंज जा रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को लूटने का प्रयास किया। व्यापारी ने लूट का विरोध किया तो बदमाश व्यापारी के पैर में गोली मारकर घायल कर मौके से भाग गए।।


वीओ-2-बीती देर रात को दरियावगंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह ने मय हमराह फोर्स घटना में शामिल लुटेरे टिन्नी पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला बिहारी थाना पटियाली को एक नाजायज तमंचा, खोखा व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी ने घटना में शामिल अन्य साथियों का नाम दुर्गेश पुत्र राजेश निवासी फगनौल थाना जैथरा व विपिन पुत्र मुकेश निवासी नगला मंगली थाना जैथरा जनपद एटा को बताया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।


बाईट-गवेन्द्र पाल गौतम-सीओ पटियालीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.