ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:21 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 10:16 AM IST

etv bharat
पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़

06:14 April 10

पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़

कासगंज: जिले में शनिवार देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25000 का इनामी बदमाश सुशिया उर्फ ईदल गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं, दूसरा बदमाश आरिफ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. मौके से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात को सहावर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ अमापुर रोड खितौली पुलिया के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश गोरहा नहर के रास्ते मोटरसाइकिल से चंडी होते हुए गंजडुंडवारा पटियाली की तरफ जा रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. तभी रात लगभग 9:45 बजे गोरा नहर पटरी के रास्ते चांदी की ओर से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद उसे धर दबोचा. पकड़े गए बदमाश की पहचान सुशिया उर्फ ईदल पुत्र बाबू निवासी नदरई थाना कासगंज के रूप में हुई. वहीं, मौके से दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पूछताछ में बदमाश ईदल ने अपने फरार साथी का नाम आरिफ निवासी रोहिन्दा मीरपुर जनपद बुलंदशहर बताया. वहीं, पुलिस ने ईदल के पास से एक अवैध तमंचा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सुशिया उर्फ ईदल पर कासगंज, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा के थानों में 23 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें 12 अभियोगों में यह फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस में पकड़े गए बदमाश सुशिया ने पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए एक सिपाही को गोली मारी थी.

Last Updated :Apr 10, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.