ETV Bharat / state

कासगंज: बिजली विभाग ने आटा मिल में पकड़ी बिजली चोरी, मिल मालिक पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:17 PM IST

बिजली विभाग ने आटा मिल में पकड़ी बिजली चोरी.

उत्तर प्रदेश के कासगंज के भरगैन कस्बा में एक आटा मिल में बिजली विभाग ने एक छापामार कार्रवाई की है. जहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने आटा मिल के मालिक को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. बिजली विभाग ने आटा मिल के मालिक पर केस दर्ज कराया है.

कासगंज: जिले में बिजली विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए की चपत लगाने वाले भरगैन स्थित कबीर फ्लोर मिल पर विद्युत विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से बिजली विभाग के अधिकारियों ने खुदाई के दौरान कबीर फ्लोर मिल मालिक को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. इस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बिजली विभाग ने आटा मिल में पकड़ी बिजली चोरी.

अधीक्षण अभियंता हरिमोहन ने दी जानकारी

  • भरगैन कस्बा 2 महीने पहले तक राजा के रामपुर से फीड होता था. वहां एटा जनपद से बिजली की सप्लाई होती थी.
  • भरगैन जनपद कासगंज का हिस्सा है इसलिए दो माह पहले दरियावगंज में बने बिजली घर से वहां सप्लाई शुरू की.
  • इसके बाद से आईपीडीएस योजना के तहत कई सुधार के कार्य भी चलाए जा रहे हैं.
  • बेहतर बिजली देने के लिए पांच ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं. हमने अपने रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं का विवरण एटा से मंगा लिया है.

इसे भी पढ़ें-कासगंज: पुलिस की छापेमारी में आठ जुआरी गिरफ्तार, 8000 रुपये बरामद

अधीक्षण अभियंता हरिमोहन ने बताया कि सोमवार को पहली कार्रवाई के रूप में हमने वहां चोरी पर रोक लगाने के लिए रेड मारी. रेड के दौरान हमने कुबेर आटा मिल को चोरी की बिजली करते पाया. जिसकी प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है. वहीं भरगैन के पूर्व चेयरमैन के एक इंटर कॉलेज में सीधे बिजली का इस्तेमाल हो रहा था. उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान एक प्लाटून पीएसी, दो थानों का फोर्स और सभी विभागीय स्टाफ के साथ रेड मारी गई.

कार्रवाई करने के साथ-साथ हमें एक संदेश भी देना था कि हमारी यह कार्रवाई सुधार की शुरुआत के तौर पर की गई है. क्योंकि भरगैन कस्बा बिजली चोरी के मामले में बदनाम रहा है. बिजली सुधार को लेकर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी.
- हरिमोहन, अधीक्षण अभियंता, कासगंज

Intro:Place - Kasganj
Date - 30 September 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


डेस्क के ध्यानर्थ: इस खबर से सम्बंधित मौके के विजुअल wrap से भेजे जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में बिजली विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए की चपत लगाने वाले भरगैन स्थित कबीर फ्लोर मिल पर विद्युत विभाग ने एक छापामार कार्रवाई की है। जहां से विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर जमीन के अंदर से फ्लोर मिल तक लाई जा रही चोरी की लाइन को विभाग के अधिकारियों ने खुदाई के दौरान कबीर फ्लोर मिल मालिक को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है। इस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।


Body:आपको बता दें कि कासगंज के भरगैन कस्बे में मारी गई रेड के बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता हरि मोहन ने बताया कि भरगैन कस्बा 2 महीने पहले तक राजा का रामपुर से फीड होता था। वहां एटा जनपद से बिजली की सप्लाई होती थी। भरगैन जनपद कासगंज का हिस्सा है। इसलिए दो माह पहले दरियावगंज में बने बिजली घर से वहां सप्लाई शुरू की। जिसके बाद से आईपीडीएस योजना के तहत कई सुधार के कार्य भी चलाए जा रहे हैं। बेहतर बिजली देने के लिए पाँच ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं। हमने अपने रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं का विवरण एटा से मंगा लिया है।


कल पहली कार्रवाई के रूप में हमने वहां चोरी पर रोक लगाने के लिए रेड मारी। रेड के दौरान हमने कुबेर आटा मिल को चोरी की बिजली करते पाया। जिसकी प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है। वही भरगैन के पूर्व चेयरमैन के एक इंटर कॉलेज में सीधे बिजली का इस्तेमाल हो रहा था। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।

बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान एक प्लाटून पीएसी, दो थानों का फोर्स और सभी विभागीय स्टाफ के साथ रेड मारी गई। अधीक्षण अभियंता हरिमोहन का कहना था कि कार्रवाई करने के साथ-साथ हमें एक संदेश भी देना था हमारी यह कार्रवाई सुधार की शुरुआत के तौर पर की गई है।

क्योंकि भरगैन कस्बा बिजली चोरी के मामले में बदनाम रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिजली सुधार को लेकर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी।


बाइट - हरिमोहन, अधीक्षण अभियंता (कासगंज)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.