सांसद राजवीर सिंह के गुंडों ने मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा: कुलदीप पांडे

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 9:49 AM IST

Etv Bharat
भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ()

भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे का आरोप है कि सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा के समय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के गुंडों ने उनके साथ और उनके कार्यकर्ताओं से जमकर मारपीट की.

कासगंज: जिले में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद राजवीर सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके और भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पुलिस के दारोगा की कार्यशैली के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपमान के बाद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कासगंज कोतवाली पहुंचे. इस मामले में कासगंज एसपी के पीआरओ हरजीत सिंह ने बताया कि, फिलहाल एक प्लाटून पीएसी मंगाई जा रही है.

जानकारी देते डीआईजी दीपक कुमार

इस मामले में डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि कासगंज में सोमवार भारतीय किसान यूनियन स्वराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में धरना दिया था. इसके चलते भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं की मांग पर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे. सोमवार की रात 8 बजे भारतीय किसान यूनियन स्वराज से जुडे़ हुए लोग मौजूद थे. बाहर से कुछ अराजकतत्व आये थे. उन लोगों में आपस में मारपीट हो गई थी. इस संदर्भ में एसपी ने हमें जानकारी दी और हम तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. जो लोग हंगामा करने में शामिल हैं, उन पर विधिक कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि, सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ता कासगंज कोतवाली में तैनात दारोगा भूदेव सिंह की कार्यशैली के खिलाफ सदर कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे का आरोप है कि, महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा के समय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के गुंडों ने उनके साथ और उनके कार्यकर्ताओं से जमकर मारपीट की.

इसे भी पढ़े-पेड़ काटने की अनुमति के लिए मांगी थी 32 हजार रिश्वत, रिश्वत लेते ही कैमरे में कैद, दो निलंबित

कुलदीप पांडे ने कहा कि, वह किसान है इसलिए उन्होंने अपमान बर्दाश्त किया है. यह सारी बातें कहते हुए भारतीय किसान यूनियन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं को पुलिस के लाठियों से पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़े-भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बोले, सिसौली की पंचायत में होंगे अहम फैसले

Last Updated :Sep 27, 2022, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.