ETV Bharat / state

कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करेंगे जल क्रीड़ा

author img

By

Published : May 13, 2023, 4:34 PM IST

कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी.
कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी.

कानपुर में गंगा बैराज पर बने बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी बनाई जाएगी. इस अकादमी से गंगा तट पर रहने वाले बच्चों के अलावा अन्य लोग भी जुड़ सकेंगे. जिला प्रशासन व बोट क्लब ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.

कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी.

कानपुर : पिछले कुछ माह से गंगा बैराज पर कानपुर के लाखों लोग परिवार के साथ बोटिंग और गंगा आरती का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी कड़ी में अब जल्द ही लोगों को वाटर स्पोर्ट्स अकादमी से भी जुड़ने का मौका मिलेगा. दरअसल, करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से गंगा बैराज पर बने बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भी बनाई जाएगी. अकादमी से गंगा तट पर रहने वाले बच्चों को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा तैराकी का शौक रखने वाले युवा भी हाथ आजमा सकेंगे. गंगा तट के किनारे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए बोट क्लब के जल क्रीड़ा सचिव ने खाका खींचना शुरू कर दिया है.

15 मई से कैंप का होगा आयोजन : युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स की बारीकियां सिखाने के लिए गंगा बैराज स्थित बोट क्लब पर आगामी 15 मई से ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के कोच गंगा बैराज पहुंच चुके हैं. इस पूरे मामले पर जल क्रीड़ा के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो युवाओं के लिए ट्रेनिंग कैम्प का शुल्क 300 रुपये रखा गया है, मगर कोई युवा शुल्क नहीं दे पाता है तो बोट क्लब की ओर से फीस को स्पांसर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है अधिक से अधिक युवा जल क्रीड़ा का हिस्सा बनें. वह गंगा की तेज लहरों के बीच अपने हुनर के रोमांच को प्रदर्शित करें.

अक्टूबर में होगी राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता : जल क्रीड़ा के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर के बीच पहली बार कानपुर में राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा संबंधी प्रतियोगिताएं होंगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री समेत कई अन्य वीआइपी अतिथियों को भी प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : औरैया में बनेगा यूपी का पहला सारस कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर, राजकीय पक्षी को मिलेगा प्राकृतिक आवास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.